Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

वनदेवी मंदिर खुरियाखत्ता में महाशिवपुराण शुरू! पढ़ें कब निकलेगी विशाल कलश यात्रा…

खबर शेयर करें -
फ़ोटो: दूरगामी नयन ब्यूरो

बिन्दुखत्ता। यहां वन देवी मंदिर खुरियाखत्ता में दस फरवरी से महाशिवपुराण प्रारंभ हो गया है। मंदिर के महंत राजेश्वर गिरी महाराज ने बताया हर साल मंदिर में भगवत कथा का प्रचलन है अब तक वह अपने जीवन में 75 भागवत कथा शिवपुराण आदि कथा करवा चुके हैं और संकल्प लिया है कि 108 कथा करवाने का।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज*पानी के चैंबर में गिरा सांड! पढ़ें लालकुआं अपडेट...

इस अवसर पर कथावाचक पंडित कृष्ण चंद्र जोशी ने कहा माघ मास में शिव पुराण सुनने से विशेष लाभ मनुष्य को मिलता है इसलिए हर ग्रामीण को प्रतिदिन महा शिवपुराण कथा को सुनने वन देवी मंदिर आना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  "ब्रेकिंग न्यूज*सीएम कमिश्नर सबको बताया तीन साल में भी नहीं हुआ जल धारा शुरू! पढ़ें भीमताल संवाददाता अपडेट...

इस अवसर पर यजमान प्रतिदिन सेवा में लगे हैं। माता प्रेमा गिरी ने भी जनता से कथा श्रवण की अपील की है। महा शिवपुराण कथा का समापन बीस फरवरी को विशाल भंडारे के साथ होगा ।

इससे पूर्व 18 फरवरी को विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें 5100 कलश यात्री भाग लेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad