Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम हुआ आयोजित! पढ़ें क्या हुआ इस कार्यक्रम में…

खबर शेयर करें -
दूरगामी नयन ब्यूरो

भीमताल। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विशेष कार्याधिकारी कार्यक्रम क्रियान्वयन उत्तराखण्ड शासन ललित मोहन आर्य ने शनिवार को भीमताल विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अलचोना एवं सोनगांव का स्थली निरीक्षण किया। उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम तथा ग्रामीण वासियों की परेशानियों से रूबरू हुए कहा कि सरकार आपके द्वारा आई है ।

ग्राम प्रधान पूरन भट्ट (अलचोना) ने अवगत कराया कि कास्तकारों को पानी की समस्या हो रहे हैं जिस पर श्री आर्य ने सिंचाई विभाग के अपर सहायक अभियंता कुमार को निर्देश दिये कि आगमी वित्तीय वर्ष में पाइप लाइन का कार्य पूर्ण करने के साथ ही सिंचाई पानी को सुचारू करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश है कि दुरस्थ गांवो में चौपाल लगाकर ग्रामीण वासियों की समस्या का समाधान करें। उन्होंने महिलाओं समूह द्वारा स्वरोजगार किया जा रहा है जिस पर महिलाओं ने श्री आर्य को अवगत कराया कि समूह द्वारा टोकरी बनाने का कार्य किया जा रहा है तथा मशरूम की खेती भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि भीमताल टूरिस्ट प्लेस है ।

यह भी पढ़ें 👉  "ब्रेकिंग न्यूज*सीएम कमिश्नर सबको बताया तीन साल में भी नहीं हुआ जल धारा शुरू! पढ़ें भीमताल संवाददाता अपडेट...

उन्होंने ग्रामसभा सोन गांव में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत उद्यान विभाग के वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक आरसी जोशी ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा मशरूम की खेती की जा रही है जिसमें एक यूनिट पर 10 टन मशरूम का उत्पादन किया जा रहा है जिस पर श्री आर्य ने कहा कि स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा देना होगा । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना गांव के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने का उद्देश्य है।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking News :- समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम हुआ निरस्त....

निरीक्षण दौरान वीडीओ के एन शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी एचडी आर्य, अपर सहायक अभियंता सिंचाई नितिन कुमार, ग्राम प्रधान सोनकोट लीलावती पलाडिया, बीडीसी मेंबर अनीता प्रकाश के साथ संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad