हल्द्वानी। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने नैनीताल के सेनेटोरियम सिरोड़ी मोटर मार्ग को तत्काल बनाए जाने के लिए अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग नैनीताल को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं।
केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर कहा है कि सेनेटोरियम सिरोड़ी मोटर मार्ग की लंबाई 8 किलोमीटर है जोकि विगत कई वर्षों से आपदा के कारण पूर्णता क्षतिग्रस्त हो गया है जिसे नवीनीकरण से ठीक किया जाना संभव नहीं है क्योंकि मार्ग में अनेक स्थानों पर दीवारें नालियां क्षतिग्रस्त हैं लिहाजा इसका पुनर्निर्माण किया जाना आवश्यक है इस मोटर मार्ग में 6 किलोमीटर से 8 किलोमीटर तक की सतह कच्ची है जिसका पक्का होना आवश्यक है।
इस मोटर मार्ग में विगत कई वर्षों से कलवट, ब्रेस्ट वॉल, रिटेनिंग वॉल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। लिहाजा सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे भी हो गए हैं श्री भट्ट ने पत्र में लिखा है कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए गए लेकिन उक्त सड़क के नहीं बनने से क्षेत्र वासियों को परेशानी हो रही है और लोगों में आक्रोश है। लिहाजा उक्त मार्ग के राज योजना में नव निर्माण का आगणन बनाकर तत्काल शासन को भेजना सुनिश्चित करें। ताकि जल्दी सड़क बन सके और लोगों को राहत मिल सके।
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…