भीमताल। महाशिवरात्रि नजदीक जैसे जैसे आ रही है छोटा कैलाश में तैयारियां तेज हो गई हैं। महाशिवरात्रि को छोटे कैलाश में ऐतिहासिक मेला लगता है।
कई किलोमीटर चढ़ाई चढ़ने के बाद श्रद्धालु कैलाश धाम पहुंचते हैं और फिर रात्रि जागरण करके हाथ में दीपक लेकर मन वांछित फल पाते हैं।
जिसने जी मांगा भगवान भोले नाथ वह देने वाले हैं। कैलाश के लिए अमृतपुर से भी जा सकते हैं, भीमताल से भी जा सकते हैं, चाफी से मलुवा ताल होकर भी जा सकते हैं।
महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर दिब्यांग जन तक चढ़ाई चढ़ते देखे जा सकते हैं। रास्ते में दही, शकर गंजी, तरूण फल मिलता है। दुकानें भी मेले की शोभा बढ़ाती हैं।
दो दिन तक चलने वाले इस मेले का ग्रामीण लोग पूरे साल इंतजार करते हैं, दो दिन चलने वाले मेले से इन ग्रामीणों को रोजगार भी मिलता है।
इधर हाल के कुछ वर्षों से प्रशासन स्तर पर भी सुधार किया गया है जिससे मंदिर में सुंदरता बढ़ गई है। हर साल लगने वाले इस मेले में लाखों लोग प्रति भाग करते हैं। हर तरफ हर हर महादेव के जयकारे शुरू हो गए हैं।
More Stories
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…