
भीमताल। महाशिवरात्रि नजदीक जैसे जैसे आ रही है छोटा कैलाश में तैयारियां तेज हो गई हैं। महाशिवरात्रि को छोटे कैलाश में ऐतिहासिक मेला लगता है।
कई किलोमीटर चढ़ाई चढ़ने के बाद श्रद्धालु कैलाश धाम पहुंचते हैं और फिर रात्रि जागरण करके हाथ में दीपक लेकर मन वांछित फल पाते हैं।
जिसने जी मांगा भगवान भोले नाथ वह देने वाले हैं। कैलाश के लिए अमृतपुर से भी जा सकते हैं, भीमताल से भी जा सकते हैं, चाफी से मलुवा ताल होकर भी जा सकते हैं।
महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर दिब्यांग जन तक चढ़ाई चढ़ते देखे जा सकते हैं। रास्ते में दही, शकर गंजी, तरूण फल मिलता है। दुकानें भी मेले की शोभा बढ़ाती हैं।
दो दिन तक चलने वाले इस मेले का ग्रामीण लोग पूरे साल इंतजार करते हैं, दो दिन चलने वाले मेले से इन ग्रामीणों को रोजगार भी मिलता है।
इधर हाल के कुछ वर्षों से प्रशासन स्तर पर भी सुधार किया गया है जिससे मंदिर में सुंदरता बढ़ गई है। हर साल लगने वाले इस मेले में लाखों लोग प्रति भाग करते हैं। हर तरफ हर हर महादेव के जयकारे शुरू हो गए हैं।
















More Stories
“ब्रेकिंग न्यूज* अपने प्रिय साथी की याद में बिंदुखत्ता पहुंचे कई रंगकर्मी! पढ़ें लोक गायक स्वर्गीय प्रहलाद मेहरा की प्रथम पुण्य तिथि अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*आपदा प्रबंधन टीम ने किया चोरगलिया के तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण! पढ़ें चोरगलिया अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज* एक सप्ताह में नदी से हटा लें मजदूर अपनी झोपड़ियां! पढ़ें क्या दी चेतावनी…