Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

छोटा कैलाश सजने लगा महा शिवरात्रि के लिए! पढ़ें कहां कहां से जा सकते हैं छोटा कैलाश…

खबर शेयर करें -

भीमताल। महाशिवरात्रि नजदीक जैसे जैसे आ रही है छोटा कैलाश में तैयारियां तेज हो गई हैं। महाशिवरात्रि को छोटे कैलाश में ऐतिहासिक मेला लगता है।

कई किलोमीटर चढ़ाई चढ़ने के बाद श्रद्धालु कैलाश धाम पहुंचते हैं और फिर रात्रि जागरण करके हाथ में दीपक लेकर मन वांछित फल पाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  *हिंदी ब्रेकिंग न्यूज*आसमान देख डर रहे किसान! पढ़ें खेती किसानी...

जिसने जी मांगा भगवान भोले नाथ वह देने वाले हैं। कैलाश के लिए अमृतपुर से भी जा सकते हैं, भीमताल से भी जा सकते हैं, चाफी से मलुवा ताल होकर भी जा सकते हैं।

महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर दिब्यांग जन तक चढ़ाई चढ़ते देखे जा सकते हैं। रास्ते में दही, शकर गंजी, तरूण फल मिलता है। दुकानें भी मेले की शोभा बढ़ाती हैं।

दो दिन तक चलने वाले इस मेले का ग्रामीण लोग पूरे साल इंतजार करते हैं, दो दिन चलने वाले मेले से इन ग्रामीणों को रोजगार भी मिलता है।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज*पर्यटन सीजन को देख नई गाइड लाइन जारी! पढ़ें नैनीताल जाने के लिए नियम...

इधर हाल के कुछ वर्षों से प्रशासन स्तर पर भी सुधार किया गया है जिससे मंदिर में सुंदरता बढ़ गई है। हर साल लगने वाले इस मेले में लाखों लोग प्रति भाग करते हैं। हर तरफ हर हर महादेव के जयकारे शुरू हो गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad