



रामनगर/नैनीताल।
जो नशा करता है वह परिवार का दुश्मन है,
जो नशा बेचता है वह समाज का दुश्मन है ,
जो नशा बिकवाता है वह देश का दुश्मन है ,
अवैध व प्रतिबंधित नशे पर प्रतिबंध लगाओ,
नशा नहीं रोजगार दो ।
नशा नहीं रोजगार दो नारों के साथ नशा नहीं रोजगार दो आयोजन समिति एवं जोशी कालोनी चोरपानी के लोगों ने जन जागरूकता एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया। नशा नहीं रोजगार दो आयोजन समिति द्वारा अवैध एवं प्रतिबंधित नशे के खिलाफ चलाई जा रही जन जागरूकता ँएवं हस्ताक्षर अभियान के तहत जोशी कॉलोनी चोरपानी पनचक्की के पास कॉलोनी एवं गांव के लोगों के साथ मिलकर जन जागरूकता एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया ।
जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी की व हस्ताक्षर कर अपना समर्थन व्यक्त किया। लोगों ने चोरपानी क्षेत्र में अवैध एवं प्रतिबंध प्रतिबंधित नशे के कारण हो रही परेशानी से आयोजन समिति के सदस्यों को अपनी पीड़ा एवं परेशानी बताई ।लोगों ने अभियान की सराहना करते अपना समर्थन देने की बात की।
नशा नहीं रोजगार दो आयोजन समिति के संयोजक प्रभात ध्यानी ने बताया कि 215 लोगों ने हस्ताक्षर कर अभियान को अपना समर्थन दिया।
कार्यक्रम में जोशी कॉलोनी चोरपानी के पी सी जोशी, इंदर सिंह नेगी, सुमन जोशी,भोलादत्त चौबे, सभासद डंगवाल, तुलसी छिम्बाल, डॉक्टर धनेश्वरी घिल्डियाल, मनमोहन अग्रवाल , गोपाल असनोडा,लालमणि ,एस आर टम्टा, किरण आर्य,सुनील परनवाल, एडवोकेट विक्रम सिंह मवाड़ी,पान सिंह नेगी, गणेश पंत, प्रभात ध्यानी आदि थे।
आयोजन समिति कोतवाली क्षेत्र में अवैध एवं प्रतिबंधित नशे पर रोक लगाने की मांग को लेकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाल को कल 28 फरवरी मंगलवार को ज्ञापन देंगे।
नशा नहीं रोजगार समिति के संयोजक प्रभात ध्यानी ने बताया कि नशा नहीं रोजगार दो आयोजन समिति द्वारा क्षेत्र में नशे के खिलाफ जन जागरूकता एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। समिति कल लोगों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन को आवश्यक कार्रवाई हेतु कोतवाल को सौंपेंगे। प्रभात ध्यानी ने समिति से जुड़े सभी सदस्यों से 12 बजे देवभूमि व्यापार मंडल कार्यालय पर पहुंचने की अपील की है।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज* सीजन शुरू होने से पहले जाम की हालत देखने लायक! पढ़ें खैरना पुल अपडेट…
* ब्रेकिंग न्यूज * शटल सेवा से होगा अब पहाड़ का सफर! पर्यटकों की सुविधा को बनेगा कंट्रोल रूम! पढ़ें क्या नया होने जा रहा है…
*ब्रेकिंग न्यूज* 21 अप्रैल को सुरक्षा गार्ड बनिए! पढ़ें रोजगार से जुड़ी अपडेट…