
देहरादून 28 फरवरी 2023
बता दें कि सोमवार को एक बर्खास्त कार्मिक के पिता 69 वर्षीय जीत सिंह धानक भूख हड़ताल पर बैठे थे जो कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से संबंध रखते हैं, मंगलवार को कार्मिकों द्वारा जूस पिलाकर उनका एक दिवसीय उपवास खत्म किया गया|
कार्मिकों सहित उनके परिजनों का कहना है यह एक सांकेतिक भूख हड़ताल थी यदि एक सप्ताह के अन्तर्गत उनकी मांगे नहीं मानी गई तो सभी कार्मिक अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर बैठेंगे| गौरतलब है कि विधानसभा से बर्खास्त हुए कार्मिकों को विभिन्न कार्मिक संगठनों का भी समर्थन प्राप्त हो रहा है, कार्मिक संगठनों का कहना है कि यदि जल्द ही बर्खास्त कार्मिकों को बहाल नहीं किया जाता है तो वो सब विभागों में तालाबंदी करके कार्मिकों के साथ धरने पर बैठने को मजबूर होंगे और उग्र आंदोलन करेंगे|
इस अवसर पर गिरीश बरगली, आशीष शर्मा, बबिता भंडारी, दीप्ति पांडे, कपिल धौनी, पंकज कुंजवाल, भगवती सानी, कौशिक, रवींद रावत, अनिल रयाल सहित अन्य बर्खास्त कर्मचारी मौजूद थे।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)