Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन विधानसभा के बाहर लगातार दो माह से अधिक समय से जारी है, इस बीच 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठे एक कार्मिक के पिता को जूस पिलाकर उनका उपवास खत्म किया गया|

खबर शेयर करें -

देहरादून 28 फरवरी 2023

बता दें कि सोमवार को एक बर्खास्त कार्मिक के पिता 69 वर्षीय जीत सिंह धानक भूख हड़ताल पर बैठे थे जो कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से संबंध रखते हैं, मंगलवार को कार्मिकों द्वारा जूस पिलाकर उनका एक दिवसीय उपवास खत्म किया गया|
कार्मिकों सहित उनके परिजनों का कहना है यह एक सांकेतिक भूख हड़ताल थी यदि एक सप्ताह के अन्तर्गत उनकी मांगे नहीं मानी गई तो सभी कार्मिक अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर बैठेंगे| गौरतलब है कि विधानसभा से बर्खास्त हुए कार्मिकों को विभिन्न कार्मिक संगठनों का भी समर्थन प्राप्त हो रहा है, कार्मिक संगठनों का कहना है कि यदि जल्द ही बर्खास्त कार्मिकों को बहाल नहीं किया जाता है तो वो सब विभागों में तालाबंदी करके कार्मिकों के साथ धरने पर बैठने को मजबूर होंगे और उग्र आंदोलन करेंगे|
इस अवसर पर गिरीश बरगली, आशीष शर्मा, बबिता भंडारी, दीप्ति पांडे, कपिल धौनी, पंकज कुंजवाल, भगवती सानी, कौशिक, रवींद रावत, अनिल रयाल सहित अन्य बर्खास्त कर्मचारी मौजूद थे।
Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  विधायक डा. मोहन बिष्ट के विरोधी रच रहे षड्यंत्र! पढ़ें विधायक के पक्ष में उठती आवाजें...