Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

विशेष ज्ञान ही विज्ञान है! एलबीएस में विज्ञान दिवस पर पढ़ें क्या हुआ…

खबर शेयर करें -

लालकुआं। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा अनुसंधान केंद्र यूसर्क देहरादून सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विकास विभाग उत्तराखंड शासन के सहयोग से साप्ताहिक विभिन्न वैज्ञानिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं के आयोजन का समापन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजु अग्रवाल और हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. बीना मथेला द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए साप्ताहिक प्रतियोगिताओं के विजय प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देते हुए पुरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन...

प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजु अग्रवाल ने विज्ञान के छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक विज्ञान की जानकारियां समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाने का आह्वाहन किया। मुख्य वक्ता बी.एड. विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे ने विद्यार्थियों को विज्ञान को सरल ढंग से समझने की बारीकियों को बताते हुए उन्होंने कहा कि समाज विज्ञान के साथ ही चल कर आधुनिक बन सकता है।

डॉ. अजीत कुमार सैनी ने विज्ञान को विकास का मूलभूत आधार स्तंभ बताया तथा उसे विद्यार्थियों को अपने जीवन में सकारात्मक रूप से प्रयोग करने पर जोर दिया। हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. बीना मथेला ने विज्ञान का हमारे जीवन में कहां-कहां पर प्रयोग हो रहा है इस पर विस्तार से व्याख्यान दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी पहुंचे घायलों को अस्पताल देखने! पढ़ें खास अपडेट...

कार्यक्रम के आयोजक सचिव डॉ. बिपिन चंद्र जोशी ने सभी का आभार प्रकट किया तथा विश्व कल्याण हेतु विज्ञान को अपनाने का आह्वाहन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूनम मियान द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. राज कुमार सिंह, डॉ. प्रीति वर्मा, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, डॉ. कल्पना शाह, डॉ. इन्द्र मोहन पंत, डॉ. भगवती देवी, डॉ. रीता दुर्गापाल, डॉ. गीता भट्ट, डॉ. कमला पाण्डे, डॉ. पी. सागर, डॉ. मंजु जोशी, सुरेन्द्र सिंह रौतेला, डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, डॉ. हेम चन्द्र के अतिरिक्त समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी, छात्र संघ के पदाधिकारी, विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Ad
Ad
Ad
Ad