देहरादून /नैनीताल। उत्तराखंड की मीडिया में कई दिन से एक्लू बानर गायब जैसे हो गए हैं! कभी मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले तथा कथित एक्लु बानर मानो जैसे आजकल भूमिगत हो गए हैं!
उत्तराखंड की राजनीति के पुरोधा जब एक दूसरे पर वार करते हैं तब एक्लु बानर की भी किस्मत चमक जाती है लोग बानर जाति के एक्लु बानर को पहचानने को उत्सुक हो उठते हैं!
एक सज्जन पूछने लगे एक्लु बानर क्या नेता होता है बानर जाति का तो होली के रंग में रंगे होल्यार बोले एक्लु बानर सबका हिस्सा खा जाता है इसलिए सबका हिस्सा मारने वाले को एक्लु बानर कहा गया होगा!
तभी दूसरा होल्यार बोलता है जो नेता सबका हक मारकर खाने वाला होता है उसे एक्लु बानर की संज्ञा दी जाती है!
कुल मिलाकर होली के रंग में एक्लु बानरों की याद भी लोगों को आ रही है!
*बुरा न मानें होली है* संपादक
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…