देहरादून। प्रदेश में बिजली की किल्लत जल्द दूर करने के लिए केन्द्र सरकार से उत्तराखण्ड के लिए 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की स्वीकृति दे दी है। यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के सिंह का आभार व्यक्त किया है और भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा की है।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री श्री धामी ने प्रदेश के लिए 300MW अतिरिक्त बिजली का कोटा यथावत जारी रखने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया व साथ ही फोन पर बात कर आग्रह भी किया था। इसी क्रम में केन्द्रीय सरकार ने 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की स्वीकृति दे दी है।
केंद्र की इस भावना का सीएम पुष्कर धामी ने तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश तरक्की की ओर अग्रसर है। सीएम ने कहा उत्तराखंड को देश का सबसे अच्छा राज्य बनाना है इसलिए सरकार ने नकल माफिया पर नकेल कसने के लिए मजबूत नकल विरोधी कानून लाकर उत्तराखंड के युवा वर्ग को केंद्र में रखा है।
More Stories
खेल महाकुम्भ का समापन! पढ़ें किसने मारी बाजी…
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…