
बिंदुखत्ता। आने वाले 2024 में लोकसभा चुनाव को देखते हुए हर कार्यकर्ता को अभी से कमर कसकर जुट जाना होगा! भाजपा इस देश की प्राचीन विरासत को बचाने हिंदू धर्म की रक्षा करने में सक्षम है। यह बात भाजपा मंडल अध्यक्ष बिंदुखत्ता (युवा मोर्चा) मनीष बोरा ऊर्फ मिथुन ने कही है।
उन्होंने कहा हर बूथ तीस यूथ बिंदुखत्ता में नियम बन रहा है इसके लिए वह जी जान से जुटे हैं। वह कहते हैं विधायक डा मोहन बिष्ट बिंदुखत्ता के लिए वरदान साबित होंगे जनता को उनसे बहुत उम्मीद है। उन्होंने कहा बिजली के मीटर आज 2800 में लगने लगे जो बीस हजार में नसीब नहीं होते थे, हर दूध डेरी स्तर पर समस्या सुनने अधिकारी आ रहे हैं हाइवे में चलने लायक सड़क फिलहाल एनएच निर्माण तक वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने कहा बिंदुखत्ता के हर युवा को भाजपा युवा मोर्चा से जोड़ने के लिए मजबूत पहल शुरु की गई है और एक हजार सदस्य बनाने का काम शुरू किया गया है जो तीन माह में पूरा होगा।
उन्होंने कहा युवा विधायक युवा सीएम तब विकास की कमी कैसे होगी इसलिए भाजपा को मजबूत करना होगा जिससे आने वाले समय में भाजपा की पुनः सरकार केंद्र में बने। उनके साथ पंकज दसौनी, नरेंद्र नाथ गोस्वामी भी मौजूद थे।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)