
बिंदुखत्ता /लालकुआं। महिलाओं की होली देख पुरुषों ने भी होली में रंग जमाना शुरू कर दिया है जिससे होली पूरे यौवन में आ गई है। इंद्रा नगर में भी पुरुषों ने होली की धूम मचा रखी है तो तिवारी नगर में भी पुरुष होली तेज हो गई है।नर्शरी में भी आज पुरुषों ने होली प्रारंभ कर दी है।

इधर शास्त्री नगर में भी महिलाओ की होली ने रंग जमा रखा है हर घर महिलाओं की होली जा रही है और जमकर रंगों की बरसात के साथ होली गायन चल रहा है।

राजीवनगर बोरिंग पट्टा में भी महिलाओं की होली ने धूम मचा रखी है।गांधी नगर में भी महिलाओं की होली ने रंग जमा रखा है, आज गांधी नगर में महिला होली ने हर घर जाकर होली के रंग में रंग कर होली गीत गाए और होली की फुहार का लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर होल्यारों को स्वादिष्ट पकवान खिलाने की परंपरा भी अनवरत रूप से जारी है। बिंदुखत्ता के हर कोने कोने में होली पूर्ण यौवन में आ गई है।














More Stories
देहरादून:-बिंदुखत्ता राजस्व गांव की अधिसूचना जारी करने सहित इस मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को वनाधिकार समिति ने सौंपा ज्ञापन…
Breaking News:- रोजी-रोटी के संकट से जूझ रहे वाहन स्वामी पहुँचे विधायक के द्वार… देंखे VIDEO
Breaking News:- लालकुआँ, बिंदुखत्ता के निजी मेडिकल क्लीनिक में हुई स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, मेडिकल बंद करके भागे मालिक… इन पर हुई कार्यवाही…