Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बिंदुखत्ता: तिवारीनगर निवासी शुभम की हल्द्वानी बेलबाबा मंदिर के पास सड़क दुर्घटना में मौत,होली की खुशी के बीच घर में पसरा मातम,देंखे VIDEO…

खबर शेयर करें -
शुभम फाइल फोटो

हल्द्वानी/बिंदुखत्ता। समाचार के अनुसार 6 मार्च 2023 दिन के चार साढ़े चार लगभग समय बेलबाबा मंदिर के पास मार्ग दुर्घटना में बिन्दुखत्ता तिवारीनगर प्रथम निवासी मनोज कुमार आर्या के बाइस वर्षीय पुत्र शुभम कुमार आर्या की दुखद मृत्यु का समाचार है! सूचना पाकर दूरगामी नयन की टीम मृतक सुभम के आवास पहुंची तो परिवार में कोहराम मचा है और शव घर नहीं पहुंचा है।

बताया जाता है वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया है जिसकी पुलिस को सूचना दे दी गई है, परिजन कहते हैं पुलिस ने कहा है जल्द गाड़ी का पता लग जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बस दुर्घटना पर विधायक डा. मोहन बिष्ट सहित दर्जनों समाजसेवियों ने जताया गहरा दुःख! पढ़ें शोक समाचार...

बताया जाता है मृतक सुभम टांडा रेंज में दैनिक मजदूर भी था। उधर घर में मातम पसर गया है होली इस परिवार के लिए दुखद साबित हो रही है।

गांव में भी इस जवान लड़के की मौत से सन्नाटा पसरा है हर कोई उसके साथ गुजारे पल याद कर रो रहा है। गरीब शिल्पकार मनोज कुमार आर्या की शासन प्रशासन द्वारा मार्ग दुर्घटना सीएम विवेकाधीन कोष से जी ओ के अनुरूप मदद की जानी चाहिए ये जनमानस का कहना है।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक डा. मोहन बिष्ट के विरोधी रच रहे षड्यंत्र! पढ़ें विधायक के पक्ष में उठती आवाजें...

बताया जाता है सुभम के नाना वन विभाग में कार्यरत हैं तो उन्होंने ही सीजनल कर्मचारी के रूप में उसे रोजगार दिलवाने में हेल्प की तब से वह टांडा रेंज में ही सेवारत था । घर आने को तैयार दुकान से चार्जर निकाला और कहते हैं वह घर आने को लिफ्ट मांग रहा था कि हादसे का शिकार हो गया।

हिंदी साप्ताहिक दूरगामी नयन की टीम और संपादक जीवन जोशी ने परिजनों को ढांढस बंधाते कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, एमएलए डा मोहन बिष्ट और सीएम पुष्कर धामी सरकार द्वारा परिजनों को उचित आर्थिक सहायता प्रदान करने को निवेदन किया जाएगा।

Ad
Ad
Ad
Ad