
देहरादून। उत्तराखंड में पार्टी के समर्पित सिपाही जल्द ही पदों से नवाजे जा सकते हैं! पार्टी का फोकस उन लोगों पर होना चाहिए जिन्होंने टिकट कट जाने के बाद भी बगावत नहीं की और सायलेंड जोन में चले गए थे! गत चुनाव में भाजपा ने कई सिटिंग विधायकों का टिकट काटा था जिसमें बगावत न करने वाले नेताओं को चिन्हित किया गया था! पार्टी ने जीतने वाले को टिकट देने का फार्मूला बनाया था जिसमें वह सफल भी रही!
अब पार्टी को 2024 का लोकसभा चुनाव जीतना है इसलिए संगठन से जुड़े हुए नेताओं को पार्टी सम्मान निधि से उनको इनाम बतौर दर्जा मंत्री पद दे सकती है! इसके लिए सरकार की कसरत लगभग पूरी होने वाली है!
उम्मीद लगाए पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता ये गणित और विज्ञान लगा रहे हैं कि किसे सम्मान मिलेगा! वह नेता ज्यादा उम्मीद में हैं जिन्होंने संगठन के आदेश का पालन किया है! उम्मीद लगाए नेता पार्टी कार्यालय की टोह लेने लगे हैं! आसवानों की आस कब पूरी होगी ये सरकार और संगठन पर निर्भर करता है।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)