Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

समर्पित भाजपा कार्यकर्ता पा सकते हैं दर्जा मंत्री पद! उम्मीद लगाए नेता लगा रहे अपना अपना गणित! पढ़ें किसे मिल सकता है सम्मान…

खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में पार्टी के समर्पित सिपाही जल्द ही पदों से नवाजे जा सकते हैं! पार्टी का फोकस उन लोगों पर होना चाहिए जिन्होंने टिकट कट जाने के बाद भी बगावत नहीं की और सायलेंड जोन में चले गए थे! गत चुनाव में भाजपा ने कई सिटिंग विधायकों का टिकट काटा था जिसमें बगावत न करने वाले नेताओं को चिन्हित किया गया था! पार्टी ने जीतने वाले को टिकट देने का फार्मूला बनाया था जिसमें वह सफल भी रही!

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* गेहूं की फसल फिर भीगी! तटबंध न बनने से तटीय क्षेत्र में रहने वाले भयभीत होने लगे! पढ़ें बदलते मौसम से क्यों हैं लोग भयभीत...

अब पार्टी को 2024 का लोकसभा चुनाव जीतना है इसलिए संगठन से जुड़े हुए नेताओं को पार्टी सम्मान निधि से उनको इनाम बतौर दर्जा मंत्री पद दे सकती है! इसके लिए सरकार की कसरत लगभग पूरी होने वाली है!

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट...(vdo)

उम्मीद लगाए पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता ये गणित और विज्ञान लगा रहे हैं कि किसे सम्मान मिलेगा! वह नेता ज्यादा उम्मीद में हैं जिन्होंने संगठन के आदेश का पालन किया है! उम्मीद लगाए नेता पार्टी कार्यालय की टोह लेने लगे हैं! आसवानों की आस कब पूरी होगी ये सरकार और संगठन पर निर्भर करता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad