
कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी ने लैंसडाउन के विधायक दिलीप रावत की बात का समर्थन करते हुए कहा कि श्रम विभाग के कार्य की सीबीआई जांच होनी चाहिए क्योंकि श्रम विभाग में मजदूरों के हक पर बड़ा डाका ड़ाला गया है जबकि सरकार ने श्रम विभाग को भरपूर मदद की है। उन्होंने कहा गरीबों व मजदूरों को श्रम विभाग ने लाभ पहुंचाए जाने की जगह कार्यदायी संस्थाओं के साथ मिलकर भ्रष्टाचार किया है जिससे गरीब मजदूरों को लाा नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा स्वयं सेवी संस्थाओं को विभाग ने मनमर्जी धन आवंटन किया है जिसमें भारी घोटाला लगता है इसलिए पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच आवश्यक है।





More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
Breaking News :- समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम हुआ निरस्त….
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…