Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

अगले सप्ताह तक सरकार बांट सकती है दायित्व! पढ़ें किसे मिल सकता है सम्मान…

खबर शेयर करें -

देहरादून। अगले सप्ताह पुष्कर धामी सरकार के एक साल पूरे होने पर सरकार वरिष्ठ भाजपा नेताओं को दर्जा मंत्री पद बांट सकती है इसके लिए होम वर्क पूरा हो चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने सुनी जन समस्या! पढ़ें भीमताल अपडेट...

पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता इससे वंचित न रहे इसके लिए मंथन शुरू हो गया है। अगले सप्ताह पदों का वितरण किया जा सकता है। बताया जाता है करीब पचास लोगों के नाम सुझाए जा चुके हैं।

सरकार निकाय चुनाव व लोकसभा चुनाव में पार्टी को भारी जीत दिलाने वाले चेहरे भी इसमें शामिल करेगी जिनमें समर्पण की भावना है। जिनका टिकट काटा गया या जिनको शांत किया गया था उनको भी पद दिए जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  *छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा...मूल में नशा...

बजट सत्र समाप्त होने के बाद सरकार ने अब ताजपोशी का निर्णय लिया है। पद पाने की आस में बैठे नेताओं में भी हलचल मच गई है कि किसे पार्टी सम्मान देगी और किसे नहीं। देखना है कितने समर्पित नेता स्थान पाते हैं और कितने वंचित रहते हैं।

सीएम पुष्कर धामी सरकार पर नेताओं की नजरें टिकी हुई हैं।

Ad
Ad
Ad
Ad