देहरादून। अगले सप्ताह पुष्कर धामी सरकार के एक साल पूरे होने पर सरकार वरिष्ठ भाजपा नेताओं को दर्जा मंत्री पद बांट सकती है इसके लिए होम वर्क पूरा हो चुका है।
पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता इससे वंचित न रहे इसके लिए मंथन शुरू हो गया है। अगले सप्ताह पदों का वितरण किया जा सकता है। बताया जाता है करीब पचास लोगों के नाम सुझाए जा चुके हैं।
सरकार निकाय चुनाव व लोकसभा चुनाव में पार्टी को भारी जीत दिलाने वाले चेहरे भी इसमें शामिल करेगी जिनमें समर्पण की भावना है। जिनका टिकट काटा गया या जिनको शांत किया गया था उनको भी पद दिए जायेंगे।
बजट सत्र समाप्त होने के बाद सरकार ने अब ताजपोशी का निर्णय लिया है। पद पाने की आस में बैठे नेताओं में भी हलचल मच गई है कि किसे पार्टी सम्मान देगी और किसे नहीं। देखना है कितने समर्पित नेता स्थान पाते हैं और कितने वंचित रहते हैं।
सीएम पुष्कर धामी सरकार पर नेताओं की नजरें टिकी हुई हैं।
More Stories
सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल आगे चल रही हैं! पढ़ें उप चुनाव अपडेट…
छात्र नेताओं ने ग्वल मंदिर में दी दस्तक! पढ़ें पूरी खबर…