● सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 2023-24 का पहला बजट पेश किया
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को 53,413 करोड़ रुपए के कुल परिव्यय के साथ 2023-24 का बजट पेश किया। बजट में गौ संरक्षण के लिए शराब की हर बोतल पर 10 रुपए का गौ उपकर लगाया गया है।
अपने पहले बजट में सीएम ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य 2026 तक हिमाचल प्रदेश को प्रदूषण रोकने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाकर पनबिजली और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देकर हरित राज्य बनाना है। सुक्खू ने घोषणा की कि हिमाचल प्रदेश को इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए आदर्श राज्य बनाया जाएगा। संशोधित वेतनमान और डीए के 11,000 करोड़ रुपये के बकाए के भुगतान के कारण राज्य पर 75,000 करोड़ रुपये का भारी कर्ज और अन्य देनदारियां हैं। उन्होंने कहा कि 1500 डीजल बसों को इलेक्ट्रिक बसों से बदला जाएगा। साथ ही महिलाओं को वादे के अनुसार प्रतिमाह 1,500 रुपये मिलेंगे।
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…