हरिद्वार ! यूकेपीएससी प्रश्न पत्र लीक मामले में एसआईटी ने गिरफ्तार आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी, पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल समेत 18 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर दी है। लेखपाल पटवारी प्रकरण में 12 और जेई एई में छह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज किया गया है। एसओ नरेश राठौड़ की तरफ से यह कार्रवाई की गई है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि, आरोपी संजीव कुमार ने अपने गैंग के साथ मिलकर जेई-एई परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक किया था। एक को छोड़कर सभी आरोपी सुद्धोवाला दून स्थित जेल में बंद हैं।
इन पर लगाया गैंगस्टर
लोकसेवा आयोग के निलंबित अनुभाग अधिकारी संजीव कुमार पुत्र वैधनाथ निवासी शिवपुरी सहरसा बिहार हाल निवासी लोक सेवा आयोग कैंपस, भाजपा नेता नितिन चौहान पुत्र ब्रह्मपाल निवासी गांव आन्नेकी सिडकुल, सुनील सैनी पुत्र ज्ञान सिंह निवासी पूर्वावाल लक्सर, विवेक कुमार उर्फ बिक्की पुत्र जय सिहं निवासी गांव चुडियाला भगवानपुर, बिशू बैनीवाल पुत्र कृष्णपाल निवासी मंडावली मंगलौर एवं अवनीश उर्फ अश्वनी पुत्र विजेंद्र निवासी नारसन खुर्द मंगलौर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
गैंगस्टर एक्ट के बाद कुर्क होगी संपत्ति
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि, गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई होने के बाद आरोपियों की संपत्ति भी कुर्क की जा सकती है। नियमानुसार गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई होने के बाद ही अवैध रूप से अर्जित की गई आरोपियों की संपत्तियों पर पुलिस कार्रवाई करती है। पर, इसके लिए जिलाधिकारी की अनुमति लेनी होती है।
पटवारी लेखपाल परीक्षा मामले में इन 12 के खिलाफ कार्रवाई
सोनू उर्फ खडकू पुत्र इलमचंद निवासी ग्राम पाडली खुशहालपुर, थाना जनकपुरी, सहारनपुर, दीपक पुत्र सुशील निवासी ग्राम प्रह्लादपुर थाना खानपुर, सौरभ प्रजापति पुत्र स्व. हरिद्वारी निवासी सीएमआई अस्पताल के पास, पीठ बाजार ज्वालापुर, अंकुश पुत्र मुकेश निवासी सुकरासा थाना पथरी, अभयराम पुत्र जयराम निवासी ग्राम पीतपुर लक्सर, धर्मेंद्र पुत्र अमरपाल निवासी लालवाला मजबता उर्फ कुडकावाला थाना बुग्गावाला, अनुराग पांडे उर्फ कुमार अनुराग पुत्र उमेश कुमार निवासी ग्राम सरया पोस्ट डुमरी थाना बासखेड़ी बलिया, डेविड पुत्र साधुराम निवासी बाकरपुर थाना लक्सर, पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल पुत्र सुरेश धारीवाल निवासी मौहम्मदपुर जट थाना कोतवाली मंगलौर, संदीप पुत्र स्व. मांगेराम निवासी कुलचन्दपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेड़ी, अमित पुत्र स्व. मांगेराम निवासी कुलचन्दपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेड़ी, सुधीर उर्फ सतीश कुमार उर्फ सुशील कुमार पुत्र स्व. सुरेन्द्र सिंह निवासी मौहम्मदपुर जट थाना कोतवाली मंगलौर।
More Stories
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…
संविधान दिवस पर 25 सामाजिक संगठन होंगे सम्मानित! पढ़ें रामनगर अपडेट…
भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने सुनी जन समस्या! पढ़ें भीमताल अपडेट…