Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: जिनका विवाह वर्ष 2010 के बाद हुआ है शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य! पढ़ें अपर जिलाधिकारी ने क्या दिए निर्देश…

खबर शेयर करें -

नैनीताल। अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में यूसीसी एंव आपदा के सम्बन्ध में गूगल मीट के माध्यम से सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि वर्षाकाल में भूस्खलन एवं आपदा से बचाव के लिए हर समय तैयार रहना होगा।

आपदा से पूर्व अभी भी जो कार्य होने है उन्हें ससमय पूर्ण कर लिया जाए।
उन्होंने कहा उत्तराखण्ड सरकार देश में पहला यूसीसी लागू करने वाला प्रदेश है। जनपद नैनीताल मेें लोगों द्वारा काफी धीमी गति से इसमें रजिस्टेशन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूसीसी के बारे में सभी नागरिकों के साथ ही विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियोें को जनजागरूक करने हेतु अभियान चलाया जाना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: नदियों के किनारे न जाएं और अति संवेदनशील इलाकों में फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी या सोशल मीडिया के लिए रील न बनाएं! पढ़ें जारी चेतावनी...

उन्होंने जनपद के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने विभागों के सभी कार्मिकों का यूसीसी पोर्टल पर जिनका विवाह वर्ष 2010 के बाद हुआ है शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।

इसके लिए जनपद के शहरी क्षेत्र के अधिकारी एवं कार्मिक शतप्रतिशत यूसीसी में रजिस्ट्रेशन करना सुनिश्चित करें।


उन्होेने जनपद के नगर निकाय के सभी अधिशासी अधिकारियों व नगर निगम के अधिकारीयों को जुलाई मांह में 15-15 दिन का रोस्टर बनाकर उक्त कार्य करने के निर्देश दिए, तथा रिपोर्ट जिला कार्यालय को देना भी सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: सिडकुल से घर आ रहे युवक की आवारा जानवर से टकराकर मौत! बिंदुखत्ता में शोक की लहर...


उन्होंने कहा जनपद में जिन भी संडक मार्गो में दुर्घटना सम्भावित स्थान हैं पर साईन बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा वर्षाकाल का मौसम चल रहा है नदी नाले उफान पर होती हैं, ऐसे स्थानों पर भी साईन बोर्ड लगाये जांए, ताकि लोग नदी नालों पर नहाने ना जांए।


उन्होंने कहा वीसी के माध्यम से जो भी निर्देश दिये गये है सोमवार से इस कार्य की भी जिला कार्यालय द्वारा मानिटरिंग की जायेगी।


वीसी में जनपद के सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नगर पंचायत व पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें