Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: सीएम पुष्कर धामी हल बैल लेकर खेतों में निकले धान रोपाई करने! पढ़ें खास अपडेट…

खबर शेयर करें -

खटीमा। सीएम पुष्कर धामी ने साबित कर दिया कि वह वह एक सैनिक के साथ ही किसान के भी बेटे हैं जो धरातल का एहसास रखते हैं! उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को खटीमा के नगरा तराई क्षेत्र में अपने निजी खेत में स्वयं धान रोपने के लिए बैलों से कीचड़ बनाया और धान की रोपाई कर किसानों के परिश्रम, त्याग और समर्पण को नमन किया।

उन्होंने खेत में उतरकर पुराने दिनों की यादें ताजा होने की बात कही और किसानों को राष्ट्र निर्माण का असली आधार बताया।

सीएम धामी ने कहा, “अन्नदाता न केवल हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, बल्कि वे हमारी संस्कृति और परंपराओं के भी संवाहक हैं।”मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की पारंपरिक लोकसंस्कृति “हुड़किया बौल” के माध्यम से भूमि के देवता भूमिया, जल के देवता इंद्र और छाया के देवता मेघ की वंदना भी की।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग न्यूज़: *पीएम नरेंद्र मोदी को उनके “प्रतिष्ठित राजनेता और प्रभावशाली वैश्विक नेतृत्व” के लिए ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया*! पढ़ें पांच देशों की यात्रा का पहला पड़ाव...

उन्होंने यह भी कहा कि यह सांस्कृतिक परंपराएं हमें प्रकृति से जोड़ती हैं और इन्हें जीवित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।सीएम धामी ने इस अनुभव को अपने फेसबुक अकाउंट पर भी साझा करते हुए लिखा: “खटीमा के नगरा तराई में अपने खेत में धान की रोपाई कर किसानों के श्रम, त्याग और समर्पण को अनुभव कर पुराने दिनों का स्मरण किया।

अन्नदाता न केवल हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, बल्कि संस्कृति और परंपरा के संवाहक भी हैं।”मुख्यमंत्री धामी का खेत में उतरकर धान रोपना और परंपराओं को सम्मान देना सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से सराहा जा रहा है। लोग उनके इस व्यवहार को किसानों के प्रति जुड़ाव और जमीनी नेतृत्व का प्रतीक मान रहे हैं।

सीएम पुष्कर धामी के धान लगाए जाने की फोटो मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं समझा जा रहा है आने वाले समय में विपक्षी नेता भी हल बैल लेकर खेतों दिखने लगेंगे! सीएम पुष्कर धामी ने कहा किसान के बेटे को पता होता है गरीबी क्या होती है! इस दौरान लोग सीएम पुष्कर धामी को लेकर पुरानी यादें भी तरोताजा कर रहे थे!

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: दुर्ग का जवान कलसा नदी में डूबा! पुलिस ने बरामद किया शव! पढ़ें कितने साल हुए थे नौकरी लगे...
Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें