
नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके प्रभावशाली वैश्विक नेतृत्व के लिए घाना के राष्ट्रीय सम्मान ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा से यह पुरस्कार हासिल किया।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने एक एक्स पोस्ट में कहा, “‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित होने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.” मोदी ने कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात.उन्होंने कहा, “मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से विनम्रतापूर्वक यह पुरस्कार स्वीकार करता हूं.”
श्री मोदी ने इसे दोनों देशों के युवाओं की आकांक्षाओं और उज्ज्वल भविष्य, घाना और भारत के बीच ऐतिहासिक संबंधों और उनकी समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं और विविधता को समर्पित किया.उन्होंने एक पोस्ट में कहा, “यह सम्मान एक जिम्मेदारी भी है।
पीएम ने कहा भारत-घाना की दोस्ती को और मजबूत बनाने के लिए काम करना है भारत हमेशा घाना के लोगों के साथ खड़ा रहेगा और एक भरोसेमंद दोस्त और विकास भागीदार के रूप में योगदान देना जारी रखेगा।
सम्मानित होने पर ”विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि यह पुरस्कार प्रधानमंत्री को उनकी “प्रतिष्ठित राजनेता और प्रभावशाली वैश्विक नेतृत्व” के सम्मान में दिया गया।
इस गौरवशाली सम्मान के लिए घाना के लोगों और सरकार को धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “दोनों देशों के साझा लोकतांत्रिक मूल्य और परंपराएं साझेदारी को पोषित करती रहेंगी।
पीएम ने कहा कि यह पुरस्कार दोनों देशों के बीच दोस्ती को और गहरा करता है और द्विपक्षीय संबंधों को अपनाने और आगे बढ़ाने की नई जिम्मेदारी उन पर डालता है।
विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास जताया कि घाना की उनकी “ऐतिहासिक” राजकीय यात्रा भारत-घाना संबंधों को नई गति प्रदान करेगी।
इधर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “यह भारत-घाना के गहरे और दीर्घकालिक संबंधों का प्रमाण है.” इससे पहले, मोदी ने महामा के साथ व्यापक वार्ता की।
इसके बाद भारत और घाना ने अपने संबंधों को व्यापक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाया। बताते चलें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 5 देशों की यात्रा के पहले चरण में घाना में हैं। यह तीन दशकों में भारत से घाना की पहली प्रधानमंत्री यात्रा है। इधर देश में भी इस सम्मान पर भाजपा नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि यह भारत का सौभाग्य है कि नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री उनको मिला है।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के जन्म दिन से पहले हुआ हादसा और एक भक्त की गई जान कई घायल! पढ़ें दुखद समाचार…
ब्रेकिंग न्यूज: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा आवेदन प्रक्रिया शुरु! पढ़ें शैक्षिक समाचार…
ब्रेकिंग न्यूज: पंचायत निर्वाचन कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न! पढ़ें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तैयारी अपडेट…देखें (वीडीओ)