Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

पहाड़ में चलाई 42 किलोमीटर साइकिल! यात्रा यादगार साबित! पढ़ें किसने किया था आयोजन और किसने दिखाई हरी झंडी…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। आज रविवार प्रातः 6:30 बजे में कुमाऊं मंडल विकास निगम और यूथ हॉस्टल फाउंडेशन द्वारा 42 किलोमीटर की साहसिक खेल गतिविधियां आजादी अमृत महोत्सव g20 भारत माउंटेन साइकिल रैली को सशस्त्र सीमा बल के आईजी एवं महापौर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, कुमाऊँ मंडल विकास निगम जीएम एपी बाजपेई द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह भी पढ़ें 👉  *राष्ट्रीय समाचार*बिड़ला रियल स्टेट और आई टी सी के बीच संपन्न हुआ सी पी पी हस्तांतरण समझौता! पढ़ें किसने किया था इस उद्योग को स्थापित...

जिसमें काठगोदाम से अमृतपुर छोटा कैलाश जंगलियागांव होते हुए भीमताल तक साइकिल रैली मैं सैकड़ों साइकिल राइडर ने इस रैली में दिल्ली उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के प्रतिभागियों ने भाग लिया लिया।

पर्यटन से उत्तराखंड में माउंटेन बाइकिंग को नई पहचान दिलाने के लिए इस साइकिल रैली का आयोजन किया गया है जो कि साइकिलिस्ट और माउंटेन बाइकिंग करने वालों को नया रुट प्रदान करेगा और पर्यटन की दृष्टि से भी लोगों को माउंटेन बाइकिंग के रूप में नई पहचान दिलाएगी पर्यटन की दृष्टि से भी एक नए आयाम पर उत्तराखंड को अलग पहचान दिलाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज*अवैध खनन से जल जंगल जमीन को बचाना होगा! पढ़ें किच्छा प्रतिनिधि की खास अपडेट...

इस दौरान जिला पर्यटन अधिकारी बृजेन्द्र पांडेय, सहायक क्रीडा अधिकारी जीवंती कार्की सहित आदि उपस्थित थे जिसका समापन भीमताल टीआरसी में हुआ। इस साहसिक यात्रा को देखने लोगों का हुजूम रुक जाता था। यादगार यात्रा इसे कह सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad