शांतिपुरी। ग्रेट मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल भरतपुर ढकानी का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम को फोन से बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने संबोधित किया और स्कूल के प्रबंधक सहित सभी लोगों का आभार जताया।
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश तरक्की की ओर है रामनगर में जी 20 की बैठक होना नैनीताल जनपद और उधम सिंह नगर के लिए गर्व की बात है।
उन्होंने स्कूल को दो लाख सांसद निधि से देने की घोषणा भी की। उनके प्रतिनिधि बतौर पहुंचे उधम सिंह नगर के पूर्व अध्यक्ष विवेक सक्सेना के फोन से श्री भट्ट ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजा अर्चना की गई और प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्कूल प्रबंधक गणेश चंद ने सभी अतिथियों का जहां स्वागत किया वहीं बच्चों द्वारा दिखाए गए ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों ने उपस्थित लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
इस अवसर पर उत्तराखंड की संस्कृति और कोरोना काल , स्वच्छता अभियान, मोबाइल से नुकसान, पर्यावरण सुरक्षा, धार्मिक, सरस्वती बंदना, झोड़ा, चाचरी जैसे आकर्षक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।
अतिथियों को फूल का गमला प्रबंधक द्वारा स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में बतौर प्रतिनिधि केंद्रीय राज्य मंत्री विवेक सक्सेना, ब्लाक प्रमुख ममता जलहोत्रा, किच्छा मंडी समिति अध्यक्ष कमलेंद्र सेमवाल, वरिष्ठ समाज सेवी कांग्रेस नेता हेमवती नन्दन दुर्गापाल, जिला पंचायत सदस्य नैनीताल कमलेश चंदोला, पूर्व नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष भरत नेगी, डान बास्को के प्रबंधक गोपाल सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान विसन सिंह कोरंगा सहित सैकड़ों अभिभावक व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…