
नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिनांक 20 मार्च (सोमवार) को एक दिवसीय जनपद भम्रण पर आ रहे है।
जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को प्रातः 10:45 बजे आई0टी0आई0 हेलीपैड नंदना खटीमा उधम सिंह नगर से प्रस्थान कर, प्रातः 11:00 केलाखान हेलीपैड नैनीताल पर आगमन करेंगे।
तत्पश्चात 12:00 बजे डी0एस0ए0 मैदान नैनीताल में स्वर्गीय एन0के0 आर्य मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात 12:55 बजे केलाखान हेलीपैड से प्रस्थान कर, दोपहर 01:10 बजे पी0एन0जी0 डिग्री कॉलेज हेलीपैड रामनगर के लिए रवाना होंगे।
तत्पश्चात दोपहर 01:30 बजे हनुमान धाम छोई रामनगर में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित दिव्यांग सहायतार्थ शिविर में प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री श्री धामी 03:05 बजे जीटीसी हेलीपैड देहरादून के लिए रवाना होंगे।















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*पानी के चैंबर में गिरा सांड! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*कर्नल अजय कोठियाल बने (अध्यक्ष) उत्तराखण्ड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के! पढ़ें रेनू अधिकारी सहित कितनों की हुई ताजपोशी…
*राष्ट्रीय समाचार*बिड़ला रियल स्टेट और आई टी सी के बीच संपन्न हुआ सी पी पी हस्तांतरण समझौता! पढ़ें किसने किया था इस उद्योग को स्थापित…