
नैनीताल। हिंदू नव वर्ष 22 मार्च से प्रारंभ हो रहा है इसके स्वागत की हिंदू समाज जोरदार तैयारियां कर रहा है। नव संवत्सर के आगमन को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने ध्वज फहराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
इसी के साथ चैत्र नवरात्र की भी जोरदार तैयारी चल रही है, मंदिरों को सजाया जाने लगा है और रामनवमी तक मंदिरों में मेला लगेगा। इस साल चैत्र नवरात्र पूरे 9 दिन तक होंगे तथा 30 मार्च की रामनवमी मनाई जाएगी।
विक्रम संवत 2080 के आगमन को लेकर हिंदू समाज में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। हिंदू धर्म के लोगों का नव वर्ष संवत प्रारंभ होने से होता है।
चैत्र नवरात्र की सभी मंदिरों में जोरदार तैयारियां चल रही हैं।















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…
*ब्रेकिंग न्यूज*विभिन्न सरकारी स्कूलों को दी 846.87 लाख रुपए की योजनाओं की सौगात! पढ़ें विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने क्या रखी समस्या…
“ब्रेकिंग न्यूज*सीएम कमिश्नर सबको बताया तीन साल में भी नहीं हुआ जल धारा शुरू! पढ़ें भीमताल संवाददाता अपडेट…