Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

राज्यपाल कल नैनीताल में! पढ़ें किस कार्यक्रम में लेंगे भाग…

खबर शेयर करें -

नैनीताल। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसएम (से0नि0) दिनांक 21 मार्च (मंगलवार) को एक दिवसीय जनपद भम्रण पर आ रहे है। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि राज्यपाल प्रातः 11ः35 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून से प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12ः40 बजे सासबनी हेलीपैड, हिमगिरी स्टेडियम, लेटीबंगा, मुक्तेश्वर पहुॅचेगे।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* कानून बन गया तो सबको मानना ही पड़ेगा! लोकसभा में दहाड़े अमित शाह! पढ़ें संसद समाचार...

इसके उपरान्त कार द्वारा प्रस्थान कर एरीज वेधशाला, देवस्थल, नैनीताल में टेलीस्कोप के उद्घाटन कार्यक्रम में दोपहर 01ः30 बजे से दोपहर 03ः30 बजे तक प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात 04ः00 बजे सासबनी हेलीपैड, हिमगिरी स्टेडियम, लेटीबंगा, मुक्तेश्वर से जीटीसी हैलीपैड देहरादून को प्रस्थान करेंगे।

Ad
Ad