
लालकुआं। बिंदुखत्ता के रावत नगर द्वितीय में गौशाला में अचानक आग लगने से भूसा, मोटर, दर्जनों मुर्गीयां समेत लाखों का सामन जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। ग्रामीणों ने पीड़ित को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर को बिंदुखत्ता के रावत नगर द्वितीय निवासी पुस्कर सिंह पुत्र प्रेम सिंह की गौशाला में सार्ट सिर्कट के चलते अचानक आग लग गई। जब तक ग्रामीण को आग की भनक लगती तब तक आग ने बिकराल रूप घारण कर लिया। आस पास के लोगों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब तक आग बुझती तब तक गौशाला में रखा हजारों रुपए का भूसा, कई दर्जन मुर्गियां, मोटर समेत करीब लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी की सूचना पर राजस्व निरीक्षक मनोज रावत ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट अधिकारियों को प्रेषित कर दी है, इधर ग्रामीणों ने पीड़ित को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.





More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
Breaking News :- समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम हुआ निरस्त….
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…