लालकुआं। बिंदुखत्ता के रावत नगर द्वितीय में गौशाला में अचानक आग लगने से भूसा, मोटर, दर्जनों मुर्गीयां समेत लाखों का सामन जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। ग्रामीणों ने पीड़ित को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर को बिंदुखत्ता के रावत नगर द्वितीय निवासी पुस्कर सिंह पुत्र प्रेम सिंह की गौशाला में सार्ट सिर्कट के चलते अचानक आग लग गई। जब तक ग्रामीण को आग की भनक लगती तब तक आग ने बिकराल रूप घारण कर लिया। आस पास के लोगों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब तक आग बुझती तब तक गौशाला में रखा हजारों रुपए का भूसा, कई दर्जन मुर्गियां, मोटर समेत करीब लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी की सूचना पर राजस्व निरीक्षक मनोज रावत ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट अधिकारियों को प्रेषित कर दी है, इधर ग्रामीणों ने पीड़ित को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.
More Stories
बिंदुखत्ता:- आवारा गौवंश की चपेट में आया युवक, युवा भाजपा नेता विजय जोशी बने मददगार… देखे VIDEO
Uttarakhand: फर्जीवाड़ा रोकने को धामी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, शुरू होगी ‘परिवार पहचान पत्र योजना
बिंदुखत्ता:- रात्रि क्रिकेट मैच का हुआ शुभारंभ, कालिका मन्दिर की टीम हुई विजयी… देखें VIDEO