Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

उधमसिंह नगर: अवैध खनन बनेगा बर्बादी का कारण!

खबर शेयर करें -


दूरगामी नयन डेस्क


उधमसिंह नगर। यहां नदियों व खनन पट्टो से बेहिसाब अवैध खनन का कारोबार पूर्ववर्ती सरकारों में होता रहा है जिससे मुंह लगे माफिया पुष्कर धामी सरकार को भी कटघरे में लाने की कवायद में जुटते प्रतीत हो रहे हैं। तराई की रिपोट पर गौर किया जाए तो नदियों को खेदकर 30 से 40 फिट तक गहरा किया जा रहा है तो वहीं पट्टों की आड़ में कृषि भूमि को समाप्त किया जा रहा है। अवैध खनन से मोटी कमाई करने वाले माफिया पैसे के दम पर किसी को भी खरीदने की बातें करते हैं और वह इसमें कई पायदान सफल भी दिखते हैं। जांच की जाए तो नदियों में और खेतों में हो रहा खनन अवैज्ञानिक तरीके से किया जा रहा है जिससे जल स्तर रसातल में समाता जा रहा है। लोगों का मत है कि अवैध खनन माफिया पर लगाम नहीं लगी तो तराई की कृषि भूमि एक दिन माफिया नदी नालों में तब्दील कर देंगे जिसका परिणाम दुःखद होगा। नदियों के तटीय भाग लगातार अब भूकटाव कर रहे हैं क्योकि अवैज्ञानिक तरीके से माफिया खनन कर रहे हैं।

Ad
Ad
Ad
Ad