Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

आधुनिक होगी कानून की चाबुक!

खबर शेयर करें -



नई दिल्ली। सरकार ने लोकसभा में दंड प्रक्रिया शिनाख्त विधेयक पारित करके यह आइना दिखाने का काम किया है कि अब अपराधियों से आगे पुलिस रहेगी और दोषी किसी भी हाल में बच नहीं सकेगा। सरकार का कहना है कि इससे दोष सिद्धि का अनुपात जहां बढ़ेगा वहीं अपराधी कमजोर पड़ेगा। सरकार की ओर से गृहमंत्री ने विपक्षी हमले के जवाब में कहा कि भारत अब आधुनिक हो रहा है तब न्याय प्रणाली भी हाइटैक जरूरी है। सरकार के इस कानून से अपराधी का बायेमैट्रिक नमूना पुलिस 75 साल तक सुरक्षित रख सकेगी। इससे पुलिस को अपराधी तक पहुंचने में देर नहीं लगेगी। विपक्ष ने इसके विरोध में कहा कि इसका दुरूपयोग हो सकता है तो सरकार ने कहा इसके लिए प्रावधान किया गया है सरकार दण्ड प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। सरकार ने कहा पहले अपराधी हाइटेक थे अब पुलिस हाइटेक की जा रही है तो क्यों परेशानी हो रही है।

Ad
Ad
Ad
Ad