
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने एक दुकान में छापा मारकर भारी मात्रा में नेपाल की प्रतिबंधित सिगरेट जप्त कर ली।
पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर ने गुरुवार को नगर में पंजाबी जंक्शन नामक दुकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में नेपाल की प्रतिबंधित सिगरेट पकड़ी उन्होंने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी ! पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि उन्हें लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि नेपाल की प्रतिबंधित सिगरेट की लालकुआं क्षेत्र में बिक्री की जा रही है दुकानदार का पुलिस एक्ट की धारा 81 के तहत चालान किया गया है।















More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Lalkuan:- सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित हुआ बहुउद्धेशीय शिविर, बोले लालकुआँ विधायक…VIDEO