
लालकुआँ : बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने जाने को लेकर फिर से क्षेत्रवासी मुखर होने लगे है ।इसी क्रम में आज भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी के नेतृत्व में एक विशाल शिष्टमंडल ने सुझाव पत्र के साथ क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट से मुलाकात की जिसमे बिंदुखत्ता के जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बिंदुखत्ता के हित में निर्वनीकरण करने की कार्रवाई करने हेतु माँग की गई ।राजस्व ग्राम बनाने के संबंध में तथा विद्युतीकरण के रोक के विषय में वार्तालाप की विधायक द्वारा हर संभव प्रयास करने हेतु आश्वस्त किया गया ।इस दौरान महेश फुलारा, धर्मेंद्र कोरंगा, आनंद रावल, विनोद, धन सिंह गढ़िया, दीवान सिंह, अर्जुन नाथ गोस्वामी, सुशील यादव, संजय भट्ट, शेर सिंह दानू, गणेश जोशी, त्रिलोक सिंह राणा, गोविंद बल्लभ फुलारा, नरेश गोस्वामी, दीपक नेगी, कमल मिश्रा, दीपक सुयाल, सोनू पाण्डे, राजेंद्र सुयाल, रमेश नाथ गोस्वामी, खड़क नाथ गोस्वामी, बलवंत खोलिया, अर्जुन भंडारी आदि कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।





More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Lalkuan:- सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित हुआ बहुउद्धेशीय शिविर, बोले लालकुआँ विधायक…VIDEO