Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री सोमवार को जारी करेंगे किसान सम्मान निधि को 19वी किश्त,….इस वजह से आपको नही मिल सकती है किश्त….

खबर शेयर करें -

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को बिहार जा रहे हैं, जहां भागलपुर से देशभर के पात्र किसानों को ‘पीएम किसान सम्मान’ की राशि जारी करेंगे। 19वीं किस्त के रूप में 9.80 करोड़ किसानों के खातों में लगभग 22 हजार करोड़ रुपये सीधे भेजे जाएंगे।इस दौरान पीएम मोदी कई योजनाओं की शुरुआत भी करेंगे। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को मीडिया से पीएम मोदी के दौरे की जानकारी साझा की। चौहान एक दिन पहले बिहार पहुंच जाएंगे, जहां वह मखाना उत्पादक किसानों से तालाब के किनारे चर्चा करेंगे।कई योजनाओं की देंगे सौगातबिहार दौरे पर पीएम मोदी दुग्ध उत्पाद संयंत्र, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, रेल लाइन एवं रेलवे ओवरब्रिज आदि को लेकर कई कार्यक्रम भी संपन्न करेंगे। 2019 में शुरू इस योजना के तहत किसान सम्मान की 18वीं किस्त में 20,665 करोड़ रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर किए गए थे। योजना के तहत प्रत्येक किसान को प्रतिवर्ष छह हजार रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं। अभी तक 3.46 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।

यहां जानें किस्‍त का पैसा नहीं आने के पीछे 5 वजहें  

  • अगर आपकी ई-केवाईसी प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी होगी, या ई-केवाईसी नहीं कराई है तो पीएम किसान योजना के पैसे अटक सकते हैं.
  • आपका बैंक अकाउंट अगर आधार से लिंक नहीं है तो आपके खाते में पैसे नहीं आएंगे.
  • बैंक खाते में अगर DBT (Direct Benefit Transfer) ऑप्शन बंद है तो आपके खाते में किस्त ट्रांसफर नहीं की जा सकती.
  • अगर आपने जमीन सत्यापन नहीं किया है तो पीएम किसान योजना के पैसे अटक सकते हैं.
  • इसके अलावा अगर ई-केवाइसी डिटेल्स अपडेट नहीं है तो भी आपके अकाउंट में पैसे नहीं आएंगे.

यहां कर सकते हैं शिकायत
अगर आपके खाते में पीएम किसान योजना के पैसे नहीं आए हैं तो आप पीएम किसान के टोल-फ्री हेल्पलाइन  011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप ईमेल आईडी [email protected] पर जाकर मदद ले सकते हैं. किसानों की मदद के लिए पीएम किसान ई-मित्र एआई चैटबॉट भी शुरू की गई है, जहां जाकर आप आसानी से अपने सवालों के जवाब ले सकते हैं.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad