Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…

खबर शेयर करें -

लालकुआं। उत्तराखंड का सबसे बड़ा कागज उद्योग सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल आज आदित्य बिरला ग्रुप ने इंडियन टोबेको कंपनी को बेच दिया है।

3498 करोड़ रुपए में इसका सौदा होने की जानकारी मिल रही है! इस मिल को पंडित नारायण दत्त तिवारी ने स्थापित करवाया था।

आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट लिमिटेड के बोर्ड ने सोमवार को उत्तराखंड के लालकुआं में स्थित कंपनी के पल्प एंड पेपर उपक्रम को आईटीसी लिमिटेड को बेचने के लिए व्यापार हस्तांतरण समझौते के निष्पादन को मंजूरी दे दी। यह सौदा 3,498 करोड़ रुपये का है, जिसका भुगतान आईटीसी द्वारा एबीआरईएल को किया जाएगा। पल्प एंड पेपर उपक्रम का विनिवेश एबीआरईएल के लिए मूल्य अनलॉकिंग अभ्यास है। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह कंपनी को अपने मुख्य व्यवसाय-रियल एस्टेट में विकास के अवसरों का लाभ उठाने में सक्षम बनाएगा। आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आर. के. डालमिया ने कहा, “एबीआरईएल द्वारा पल्प एंड पेपर उपक्रम का विनिवेश एक रणनीतिक पोर्टफोलियो विकल्प है और एबीआरईएल के शेयरधारकों के लिए मूल्य अनलॉक करता है। कंपनी ने एक परिवर्तनकारी विकास चरण शुरू कर दिया है, और यह कदम निरंतर मूल्य सृजन को बढ़ावा देने के लिए रियल एस्टेट पर अपना ध्यान और तेज करेगा।” समझौते के अनुसार एकमुश्त राशि कुछ समायोजन के अधीन है। यह लेन-देन भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) और शेयरधारकों से अनुमोदन सहित आवश्यक वैधानिक और नियामक अनुमोदन पर निर्भर है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad