-दूरगामी नयन ब्यूरो
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जहां मुलाकात कर राज्य की समस्या व भावी योजनाओं से रूबरू करवाया वहीं प्रदेश के अधिकारियों पर वह सख्ती से पेश आने लगे हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि प्रदेश में काम होना है इसमें सभी जन प्रतिनिधि व अधिकारी जवाबदेही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जिस अधिकारी ने सरकार के आदेश का पालन नहीं किया तो वह कार्यवाही का हकदार रहेगा। वह कहते हैं जनता ने जिस उम्मींद के साथ भाजपा की डबल इंजन सरकार को फिर से सत्ता सौंपी है उस उम्म्ींद पर सरकार को खरा उतरना है इसके लिए सामूहिक पहल व मेहनत रंग ला सकती है। उन्होंने साफ कर दिया है कि वह ना सोएंगे और न किसी अधिकारी को सोने देंगे। उनके इस फरमान से अधिकारी वर्ग में असर कितना होता है ये तो आगे दिखेगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी पर जनता को उम्मींद है कि वह युवा प्रदेश को युवा नेतृत्व का एहसास करवाने में सफल रहेंगे। जनता की समस्याओं को ना सुनने वाले अधिकारियों के लिए बुरी खबर है कि सरकार उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में ला सकती है। गुरूजी शराब पीकर स्कूल गए और शिकायत हुई तो गुरूजी को घर बैठना पड़ेगा ये आदेश भी रंग लाता दिखाई दे रहा है। युवा प्रदेश को युवा मुख्यमंत्री मिला है जनता भी आशावान है देखना है अधिकारी व जन प्रतिनिधि इस राज्य को किस दिशा में आगे बढ़ाते हैं! समस्याओं से जनता को मुक्ति मिलेगी या वही पुराना ढर्रा चलेगा अभी कुछ भी कह पाना उचित नहीं लगता है। इतना अवश्य है कि प्रदेश में धामी सरकार से जनता उम्मींद कर रही है जिसे धरातल पर कितना मुख्यमंत्री उतार पाते हैं यह उनके विवेक व कार्य करने की कार्यप्रणाली पर निर्भर करता है।
More Stories
Uttarakhand: फर्जीवाड़ा रोकने को धामी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, शुरू होगी ‘परिवार पहचान पत्र योजना
बिंदुखत्ता:- रात्रि क्रिकेट मैच का हुआ शुभारंभ, कालिका मन्दिर की टीम हुई विजयी… देखें VIDEO
नैनीताल:- हाईकोर्ट से मुकेश बोरा को राहत नही, SSP ने गिरफ़्तारी को गठित करी टीमे… पढ़े क्या कहा हाईकोर्ट ने…