
लालकुआं। विधायक डा.मोहन सिंह बिष्ट ने सरकार के एक साल पूरे होने पर सीएम पुष्कर धामी को बधाई दी है और सरकार के एक साल के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सरकार ने अपनी प्राथमिकताओं का प्रदर्शन किया है।
उन्होंने कहा पुष्कर धामी सरकार ने नकल माफिया को जहां उसकी हैसियत का एहसास करवाया वहीं नकल विरोधी कानून लागू कर माफिया का वर्चस्व समाप्त करने का भरोसा दिया है।
उन्होंने कहा एक साल में लालकुआं विधानसभा में भी अभूतपूर्व विकास हुआ है और बिंदुखत्ता में बिजली विभाग ने कम दर पर मीटर लगाने चालू किए, लालकुआं में सौ गरीबों को सालों से अटके घर नसीब हुए।
एनएच निर्माण होने तक डामरीकरण कार्य शुरू किया गया, पानी, बिजली तटबंध जैसे कई मामले हल किए ।
उन्होंने कहा 25 मार्च को घोड़ानाला स्कूल में बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें अधिकांश विभाग हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा राजस्व गांव के लिए मजबूत पहल शुरु हुई है जिसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे।
उन्होंने जनता को नव वर्ष व चैत्र नवरात्र की बधाई भी दी है।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * अपर सचिव मनमोहन मैनाली ने किया तूफानी दौरा! पढ़ें क्या दिए निर्देश…
* ब्रेकिंग न्यूज* सीजन शुरू होने से पहले जाम की हालत देखने लायक! पढ़ें खैरना पुल अपडेट…
* ब्रेकिंग न्यूज * शटल सेवा से होगा अब पहाड़ का सफर! पर्यटकों की सुविधा को बनेगा कंट्रोल रूम! पढ़ें क्या नया होने जा रहा है…