नई दिल्ली दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी का आज स्थापना दिवस है पूरे देश में आज जगह जगह भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मना जाएगा स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा सांसदों को नसीहत देने का काम किया उन्होंने कहा भाजपा सांसद को जनसेवा के प्रति समर्पित होकर काम करना होगा उन्होंने स्थापना दिवस से पूर्व संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए याद दिलाया कि सांसदों को जनता तब पहुंचने के रास्ते ढूढ़ने चाहिए जिससे कल्याणकारी कार्य हो सके बताते चलें भाजपा 7 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अलग-अलग योजना को लेकर पूरे देश ने अभियान चलाएगी हर घर नल जल योजना, आयुष्मान योजना , जन औषधि केंद्र, पीएम आवास जैसी योजनाओं को लेकर सांसद व विधायक गांव गांव पहुंचेंगे भाजपा के स्थापना दिवस से एक दिन पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा सांसदों को दिए गए टिप्स कितने कारगर होंगे और सांसद जनता के बीच कितना सक्रिय रहेंगे यह आने वाले समय में दिखाई देगा प्रधानमंत्री ने सांसदो से अपने अपने क्षेत्रो में तालाब साफ करने को भी कहा है, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया राज्यसभा में बीजेपी का आंकड़ा सौ तक पहुंच गया है जिसके लिए बीजेपी के हर सदस्य को गर्व महसूस हो रहा है उन्होने स्थापना दिवस को धूम धाम से मनाने का आह्वाहन भी किया!
More Stories
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…