नई दिल्ली
( जीवन जोशी )
आज भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने वाली पार्टी भाजपा का स्थापना दिवस समारोह शुरू हुआ है जो 14 अप्रैल तक पूरे देश में मनाया जाता रहेगा, बीजेपी के स्थापना दिवस पर जहां तहां कार्यक्रम हो रहे हैं और भाजपा कार्यकर्ता एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व अटल जी की कविता आज फिर जीवंत हो रही हैं, एक समय था जब बीजेपी के साथ दो सांसद होते थे वहीं आज बीजेपी दुनियां में सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है, बीजेपी के स्थापना दिवस पर विशेष रिपोर्ट _ स्थापना दिवस पर ये कहने में कोई गलत नहीं है कि आज की भाजपा और पुरानी भाजपा में कितना फर्क आ गया है ? यूपी सरकार ने नवरात्र में मांस की बिक्री बंद कर ये बता दिया है कि अब भाजपा के अनुसार ही देश में नियम कानून बनेंगे, भाजपा के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व गृहमंत्री अमित शाह ने जिस तरह कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया व अनुशासित रहने का संदेश दिया वह भारतीय लोकतंत्र के लिए आने वाले समय में मील का पत्थर साबित हो सकता है अगर इस पर सभी लोग एकजुटता से आगे बढ़े तो, आज भाजपा की ताकत के आगे घुटने टेक दिए धुरंधर राजनीतिक बल्ले बाजों ने जो भाजपा के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है, गुजरात सरकार में सीएम रहते नरेंद्र मोदी को अमेरिका जाने का बीजा नहीं मिल सका! किसने रोक लगाई ? आज वही मोदी हैं जिन्होंने किसी को बाहर जाने से नहीं रोका! सही कहा जिसने कहा *दुनिया झुकती है झुकाने वाला चाहिए* आज भाजपा भाजपा हो रही है जिसके लिए हर कार्यकर्ता एक दूसरे को आज बधाई दे रहा है/
















More Stories
लालकुआं:- विधायक डॉ मोहन बिष्ट की पहल लाई रंग, वर्षो से लगी इस रोक के लिए जारी हुई 14Cr से ज्यादा की धनराशि…
*ब्रेकिंग न्यूज* सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्यपाल ने दी सीएम पुष्कर धामी सरकार को बधाई! पढ़ें राजधानी समाचार…
*ब्रेकिंग न्यूज*चौसला क्षेत्र में डेमोग्राफिक चेंज मामले में मुख्यमंत्री को अजय भट्ट ने लिखा गंभीर चिंता भरा पत्र! लोकसभा सांसद उवाच…