देहरादून उत्तराखंड सरकार में पहला ऐसा कोई सीएम आया है जिसने दिल जीतने का काम किया है, उतराखान कहने वालों को 6 माह के शासनकाल में पुष्कर सिंह धामी ने चित्त करके दोबारा मुख्यमंत्री बनकर जो चमत्कार किया है उसे पुरस्कार विजेता नेता पुष्कर धामी कह सकते हैं, धामी सरकार ने समान नागरिक संहिता लागू करने व बुढ़ापे में पति पत्नी दोनों को पेंशन देने , अनाथों को आरक्षण देने की बात कह कर लोगों को भरोसा दिलाया है कि प्रदेश सरकार द्वारा जनहित के फैसले लिए जाते रहेंगे, सीएम पुष्कर धामी ने सबसे मिलने का अब समय भी निर्धारित कर दिया है जिससे प्रतिदिन चक्कर लगाने वालों को राहत मिलेगी वह समय के अनुसार मिल सकेंगे, पुष्कर धामी से जनता को जो उम्मीद हैं वह उसपर खरा उतरने लगे हैं किसानों को राहत मिलेगी इसके लिए भी सरकार ने मैप तैयार कर लिया है पूर्ण बहुमत हासिल कर धामी ने भाजपा नेतृत्व का दिल जीत लिया और हारकर भी धाकड़ धामी का तकमा मानो जीत लिया! लोग कयास लगा रहे थे कि धामी हार गए ! कई महारथियों के आदि आदि नाम जपे जा रहे थे मीडिया में भावी मुखमंत्रियों की मानो भीड़ सी लग गई थी वहीं आसमान छूना धामी की नसीब में लिखा था और सबके सामने है अब विरोधी उपचुनावों में अपनी मनसा उजागर कर सकते हैं इसलिए इसकी सूचना भी एकत्र हो कि कौन लोग सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं आस्तीन के सापों को शुरुआत में ही पहचानना होगा जिससे पांच साल सरकार मजबूत निर्णय लेकर अपनी सोच को धरातल पर उतार सके/
More Stories
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…