Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

गफूर बस्ती हल्द्वानी अब उजड़ने के कगार पर , देखें खास रिपोर्ट….

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी

यहां अतिक्रमण हटाओ अभियान जोरों पर चल रहा है जिससे हल्द्वानी शहर में हड़कंप मचा हुआ है ! बताते चलें यहां सड़क के किनारे व रेलवे की भूमि पर हुआ अतिक्रमण अब उजड़ने की तरफ नजर आ रहा है ! नगर निगम व रेलवे प्रशासन अतिक्रमण हटाओ अभियान को तेज करने जा रहा है जिला प्रशासन भी पूरी तरह से अपनी तैयारी में लगता है यहां चर्चित अतिक्रमण गफूर बस्ती है जिसे खाली कराने के लिए रेल प्रशासन वर्षों से प्रयासरत है क्योंकि हल्द्वानी रेलवे प्लेटफार्म का आधुनिकीकरण होना है, इधर जिला प्रशासन नगर निगम की कारवाई से हटकर व्यापार मंडल ने प्रदेश शासन को नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन भेजा है जिसमें कहा गया है कि इस अभियान से कई लोग बेरोजगार हो गए हैं और उनके परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है , इसलिए उनका विस्थापन आवश्यक है , इसके साथ ही ज्ञापन में कहा गया है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान में भाई भतीजावाद ना किया जाए और न्याय के साथ नियम के साथ हटाया जाए इसके अलावा कहा कि अतिक्रमण करवाने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कारवाई तय की जाए व ऐसी नीति बनाई जाए कि भविष्य में कोई शहर में अतिक्रमण ना कर सके/

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  विधायक डा. मोहन बिष्ट के विरोधी रच रहे षड्यंत्र! पढ़ें विधायक के पक्ष में उठती आवाजें...