
लालकुआं। कांग्रेस की पूर्व नेता प्रतिपक्ष रही डा. इंद्रा हृदयेश का जन्म दिन यहां शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मनाया है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा ने कहा डा. इंद्रा हृदयेश आर्यन लेडी थीं उनके निधन से उत्तराखंड कांग्रेस में आज भी सूना पन महसूस किया जाता है।चेयरमैन लालचंद्र सिंह ने कहा उनका आज जन्मदिन है इस अवसर पर हम सब उनको नमन करते हैं।
पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने डा. इंद्रा हृदयेश को उत्तराखंड की महान नेता बताते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जन्म दिन पर उनको याद किया।
इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा संचालन गुरदयाल सिंह मेहरा ने किया। कार्यक्रम में रविशंकर तिवारी, बीना जोशी सहित कई लोग मौजूद रहे।















More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Lalkuan:- सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित हुआ बहुउद्धेशीय शिविर, बोले लालकुआँ विधायक…VIDEO