श्री लंका टापू/शांतिपुरी। गांव में चल रहे नशे के कारोबार से युवा पीढ़ी बर्बाद होती नजर आ रही है। गांव घरों में चल रहे अवैध शराब के कारोबार से आज की हमारी युवा पीढ़ी बर्बाद होती नजर आ रही है क्योंकि सायं होते ही क्षेत्रों के युवा गांव की गलियों में वह क्षेत्र के चौराहों पर नशा करतें है और उन स्थानों पर अराजकता का माहौल बना रहता है जो कि आने वाले भविष्य को देखते हुए गंभीर चिंता का बिषय है और यह हम सब की जिम्मेदारी है कि हम अपने बच्चों को इस तरह के माहौल से बचायें और उन युवकों को समझाने का प्रयास करें और सरकार से भी गुजारिश है कि वह भी युवाओं के भविष्य के बारे में सोचे व जो भी हो उचित कदम उठाए रोजगार के अवसर बढ़ाये अतः हम सब मिलकर इस प्रयास को आगे बढ़ाने का काम करें।
हमारे संवाददाता ने बताया गौला गेट, टूटीपुलियां के निकट, श्रीलंका टापू में शराब पीकर रात भर नींद हराम करते हैं शराबी। इधर ग्रामीण क्षेत्रों से भी जमकर अवैध शराब बेचने की खबर आ रही है जिससे जनता में रोष व्याप्त है लेकिन इनके खिलाफ कठोर कार्यवाही नहीं हो रही है। इसके अलावा पक्की शराब भी ऑन लाइन बेची जा रही है नशा विरोधी अभियान शुरू करने पर महिला मंच कहता है जब तक नशे के खिलाफ जनता नहीं खड़ी होगी तब तक गठजोड़ नहीं टूट सकता।
More Stories
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…
विधायक डा. मोहन बिष्ट के प्रयास से दस स्कूलों की मान्यता को मिली हरी झंड़ी! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…