बिंदुखत्ता /लालकुआं। बरसात शुरू हो गई है लेकिन गौला नदी किनारे तटबंध का अब तक कहीं अता पता नहीं है कहा जा रहा है तीन करोड़ से अधिक तटबंध के लिए मंजूर हो गए हैं! बारिश का मौसम शुरू होते है तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की नींद हराम हो जाती है।
इंद्रानगर से शीशम भुजिया तक दर्जनों स्थानों पर तटबंद की जरूरत है लेकिन शोशल मीडिया तक ही तटबंध चर्चा में दिख रहे हैं धरातल पर आज हमारे संवाददाता ने जाकर देखा तो कहीं भी तटबंध नहीं बन सके हैं जो आने वाली बरसात में अनहोनी को खुला आमंत्रण नजर आता है।
हाथी कारीडोर में इस साल चैनल भी नहीं खोदा गया है और नहीं इस ओर कोई गंभीर नजर आ रहा है। सवाल यह उठ रहा है कि पैसा आने के बाद भी तीव्र गति से कार्य नहीं किया जा रहा है।
इंद्रानगर निवासी बहादुर सिंह कहते हैं जिस गति से काम हो रहा है इसे देख लगता है कि एक साल में भी तटबंध पूरे नहीं बन सकेंगे। उन्होंने कहा समय रहते चैनल नहीं खोदा गया और तटबंध नहीं बने तो आने वाली बरसात में सैकड़ों लोग बेघर हो सकते हैं।
More Stories
तबादला:- CO भूपेंद्र सिंह धौनी सहित इन 5 CO का हुआ तबादला, देखें कहा हुई तैनाती…
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…