Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बरसात का मौसम आने को है लेकिन तटबंध और चैनल खुदाई का काम नहीं हुआ शुरू! दो माह में कैसे बनेंगे दर्जनों स्थानों पर तटबंध! लोगों में हो रही तरह तरह की चर्चा! पढ़ें क्या कहते हैं लोग…

खबर शेयर करें -
फाइल फोटो

बिंदुखत्ता /लालकुआं। बरसात शुरू हो गई है लेकिन गौला नदी किनारे तटबंध का अब तक कहीं अता पता नहीं है कहा जा रहा है तीन करोड़ से अधिक तटबंध के लिए मंजूर हो गए हैं! बारिश का मौसम शुरू होते है तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की नींद हराम हो जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  डॉ भूपाल सिंह भाकुनी नहीं रहे! पढ़ें दुखद समाचार...

इंद्रानगर से शीशम भुजिया तक दर्जनों स्थानों पर तटबंद की जरूरत है लेकिन शोशल मीडिया तक ही तटबंध चर्चा में दिख रहे हैं धरातल पर आज हमारे संवाददाता ने जाकर देखा तो कहीं भी तटबंध नहीं बन सके हैं जो आने वाली बरसात में अनहोनी को खुला आमंत्रण नजर आता है।

हाथी कारीडोर में इस साल चैनल भी नहीं खोदा गया है और नहीं इस ओर कोई गंभीर नजर आ रहा है। सवाल यह उठ रहा है कि पैसा आने के बाद भी तीव्र गति से कार्य नहीं किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* गेहूं की फसल फिर भीगी! तटबंध न बनने से तटीय क्षेत्र में रहने वाले भयभीत होने लगे! पढ़ें बदलते मौसम से क्यों हैं लोग भयभीत...

इंद्रानगर निवासी बहादुर सिंह कहते हैं जिस गति से काम हो रहा है इसे देख लगता है कि एक साल में भी तटबंध पूरे नहीं बन सकेंगे। उन्होंने कहा समय रहते चैनल नहीं खोदा गया और तटबंध नहीं बने तो आने वाली बरसात में सैकड़ों लोग बेघर हो सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad