
टिहरी गढवाल के ग्राम मलास के चार घरों में चोरी
गांव मलास में दिनांक 04.04.2023 को चार घरों में चोरी की घटना हुई


चार घरों के दरवाजे तोड़ दिए और नगदी तथा अन्य घरेलू सामान की चोरी हो गई। जिन घरों के ताले टूटे और चोरी हुई वे लोग गांव में ही रहते हैं लेकिन कभी स्वास्थ ख़राब होने पर एक दो महीने के लिए अपने बच्चों के पास दिल्ली और गुडगांव में भी जाते हैं इसकी सुचना मिलते ही पक्ष द्धारा
तुरंत ग्राम प्रधान ग्राम सभा नौर को दी गयी ग्राम प्रधान ने जाजल चौकी को इस वारदात की जानकारी दी उसकी पुष्टि ग्राम प्रधान द्वारा भी सुनिश्चित कर दी गई । जिनके घरों मे यह वारदात हुई उस घटना स्थल पर चौकी प्रभारी जाज़ल ने अपने ड्यूटी ऑफीसर को भी भेजा और घटना स्थल पर हुई घटना की फोटोज और अन्य जानकारी दर्ज की जिसका विवरण डेली डायरी में भी अंकित है। जिन घरों में यह चोरी हुई उसका विवरण निम्न है
घटना स्थल -ग्राम मलास
पोस्ट ऑफिस – फाकोट
जिला टिहरी गढ़वाल
यह एरिया पुलिस थाना नरेन्द्र नगर जिला टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत आता है।
जिनके घरों में चोरी हुई
गायत्री देवी पत्नी स्व. श्री बिशंबर दत्त ग्राम मलास चोरी की राशि पन्द्रह हजार
पीताम्बर दत्त पुत्र स्व श्री मोहन लाल ग्राम मलास चोरी की राशि तीस हजार एवम् अन्य सामान
प्रकासी देवी पत्नी स्व श्री दयाराम ग्राम मलास चोरी की राशि बीस हजार रूपए एवम् अन्य सामान । एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि इसी गांव में तीन साल पहले भी इसी तरह के वारदात को अंजाम दिया गया था इस मामले में पुलिस तुरंत संज्ञान ले















More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…