Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड (कार्यवाही):अवैध खनन को लेकर प्रशासन द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई , खनन माफियाओं में मचा हड़कंप…

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में अवैध खनन को लेकर प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है, यहां बाजपुर क्षेत्र में हुई कार्रवाई से अवैध खनन से जुड़े कारोबारियों में हड़कंप मच गया है,


अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह के नेतृत्व में राजस्व, खनन तथा परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध खनन के खिलाफ़ संयुक्त अभियान चलाकर यह कार्यवाही की।
उधम सिंह नगर जनपद में अवैध खनन के खिलाफ अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रातः 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक जनपद के विभिन्न स्थानों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई। इस दौरान खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा। अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की टीम ने एक ओर जहां सीमावर्ती राज्य से सटे कोसी नदी क्षेत्र में उतर कर कार्यवाही की, वहीं विभिन्न मार्गों पर भी गहनता से चैकिंग अभियान चलाया। अपर जिलाधिकारी ने अवैध खनन क्षेत्र की पेमाइश करने के निर्देश राजस्व विभाग की टीम को दिए। छापेमारी के दौरान एक जेसीबी, 13 डंपर, 6 ट्रैक्टर ट्राली, पानी निकासी हेतु उपयोग किए जा रहे 5 पम्प सेट व एक मोटर साइकिल जब्त की।

यह भी पढ़ें 👉  25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन...

छापेमारी टीम में उप जिलाधिकारी राकेश तिवारी, उप निदेशक खनन दिनेश कुमार, तहसीलदार अक्षय कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमा शंकर नेगी, एआरटीओ काशीपुर सहित बाजपुर व काशीपुर क्षेत्र की राजस्व विभाग की टीमें शामिल थी।

Ad
Ad
Ad
Ad