
भीमताल। नहीं रहे पूर्व प्रधान देवराम आर्य। विकास खंड भीमताल के ग्राम पंचायत हैडीयागांव, घिंगरानी में वर्ष 2008 से पूर्व निर्विरोध चुने गए देवराम आर्य ने आज चलते फिरते अंतिम सांस के सांथ दुनियां से हमेशा के लिए विदाई लेली। एक गरीब परिवार में जन्मने के उपरांत उनके द्वारा पंचायती राज व्यवस्था में निर्विरोध प्रधान बनने के उपरांत कई ऐतिहासिक कार्य किए थे जिससे घिंगरानी- हैडीया गांव ग्रामपंचायत के सभी समुदायों व महिला पुरुष सबके प्रिय नेता के चले जाने पर शोक की लहर है।
आज उनके परिवार को ढांढस बांधने महिला मोर्चा जिला नैनीताल सहित भीमताल मंडल के अनेकों समूहों सहित क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों ने उनके घर पर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि उनके द्वारा प्रतिनिधि के रूप में ग्रामीण विकास में जो मूलभूत आवश्यक योजनाओं पर पहल की गई वह गांव में जुग जुगों तक लोगों के जेहन में याद बनकर रहेंगी ।
शोक संतप्त परिवार में ढांढस बांधने पहुंचे कृष्ण चन्द्र गुर्रानी,शेखर जोशी, लीला जोशी, मुन्नी,मनीस सहित कई लोगों ने कहा स्वर्गीय देवराम जी को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।















More Stories
लालकुआं:- विधायक डॉ मोहन बिष्ट की पहल लाई रंग, वर्षो से लगी इस रोक के लिए जारी हुई 14Cr से ज्यादा की धनराशि…
*ब्रेकिंग न्यूज* सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्यपाल ने दी सीएम पुष्कर धामी सरकार को बधाई! पढ़ें राजधानी समाचार…
*ब्रेकिंग न्यूज*चौसला क्षेत्र में डेमोग्राफिक चेंज मामले में मुख्यमंत्री को अजय भट्ट ने लिखा गंभीर चिंता भरा पत्र! लोकसभा सांसद उवाच…