बिन्दुखत्ता /लालकुआं(नैनीताल)। यहां राजकीय इंटर कालेज बिंदुखेड़ा का विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है। बताते चलें इस इंटर कालेज में दशकों से अध्यापक एक ही जगह जमे हुए हैं जिनका स्कूल में एक छत्र राज कायम है जिससे जनता में रोष बढ़ता जा रहा है।
अभिभावक कहते हैं इस इंटर कालेज में दस दस साल से भी अधिक हो गया लेकिन किसी भी अध्यापक का तबादला यहां नहीं होता। इसके चलते इस स्कूल में मास्टरों का राज कायम है।
अभिभावक बताते हैं कि इस स्कूल के कुछ अध्यापक बच्चों पर ट्यूशन पढ़ने के लिए दबाव बनाते हैं और जो बच्चा इनके पास ट्यूशन नहीं पड़ता है यह उसको जानबूझकर फेल कर देते हैं यह इस स्कूल की परंपरा बनती जा रही है ऐसा अभिभावकों ने बताया है अभिभावक कहते हैं कि इस स्कूल में पूर्व में छेड़छाड़ के जैसे मामले भी हो चुके हैं लेकिन शिक्षा विभाग वर्षों से जमे अध्यापकों को इस विद्यालय से नहीं हटाना चाहता न जाने इन अध्यापकों से शिक्षा विभाग की क्या सांठगांठ है ?
आज बच्चों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि भूगोल के मास्टर ने जानबूझकर बच्चों को फेल किया है यही नहीं अधिकांश अभिभावकों की शिकायत है कि इस इंटर कॉलेज में दशकों से डेरा जमाए अध्यापक स्कूल को अपनी बपौती समझ चुके हैं और पीटीए अध्यक्ष भी अपनें मन के तहत बनाए जाते हैं और मिलीभगत से इंटर कॉलेज की हालत खस्ता हो गई है।
जनता ने सरकार से मांग ले है कि तत्काल दशकों से डेरा डाले सभी मास्टरों को तत्काल हटाया जाए और स्कूल के लिए पूरा स्टाफ नया भेजा जाए, अभिभावक कहते हैं कुछ मास्टर बालिकाओं के साथ छेड़ छाड़ भी करते हैं लेकिन बालिकाएं लोक लाज के चलते मन की बात किसी को नहीं बोल पाती।
पढ़ाई के नाम पर यहां परीक्षाफल देखा जा सकता है। अब आम जनता भी इन मालिक बने मास्टरों के खिलाफ खड़े होने लगी है। अभिभावक समय की कमी के चलते स्कूल बहुत कम आते हैं जिससे इस स्कूल में रिश्वतखोर, मनचले किस्म के मास्टर जमकर मनमानी कर रहे हैं जबकि कभी एक समय था इस स्कूल का बहुत सुंदर परीक्षा फल होता था। लोगों ने शिक्षा विभाग से तत्काल पूरा स्टाफ बदलने की मांग की है।
अभिभावकों ने सीएम पुष्कर धामी को ज्ञापन भेजने का भी निर्णय लिया है।
More Stories
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…
संविधान दिवस पर 25 सामाजिक संगठन होंगे सम्मानित! पढ़ें रामनगर अपडेट…