लालकुआं। अवैध खनन करने वालों ने बिंदुखत्ता को बर्षांत में उजाड़े जाने का खेल इस कदर खेल रखा है कि जेसीबी मशीनों से धरती और गौला नदी का सीना चीरकर गौला नदी को गांव में नहर रूपी खनन करके आने वाली बरसात में आपदा को आमंत्रित किया जा रहा है! तटबंध दीवार निर्माण के लिए लोग चिल्ला रहे हैं! विधायक डा. मोहन बिष्ट इसके लिए रात दिन एक किए हैं! वहीं नदी किनारे रहने वाले लोग गौला नदी से सरकार के समानांतर निकासी गेट मानो चला रहे हैं जितने वाहन गौला गेट से चल रहे हैं रायल्टी वाले उतने न सही उससे कुछ कम इनके गैर सरकारी गेटों से चोरी की आरबीएम लेकर वाहन पूरी पूरी रात दौड़ रहे हैं!
साप्ताहिक दूरगामी नयन की टीम जब सुबह मार्निग वाक पर निकली तो अंधेर गर्दी का हाल देख टीम ने पूरी फिल्म को कैमरे में क़ैद कर लिया सूर्य जैसे उदय हो रहा था वैसे वैसे माफियाओं के कारनामे टीम को दिखने लगे और टीम तो तब आश्चर्य चकित हो गई जब गेट के सौ कदम पर खनन का खेल चल रहा था! इसके बाद टीम आगे बढ़ी तो एक किलोमीटर क्षेत्र में दर्जनों गौला नदी से लिंक मार्ग मिलते गए और जेसीबी मशीनों से खनन का खेल सामने आया! टीम ने पूरी कहानी को समझा और फिर निर्णय लिया कि इस मामले की जानकारी विधायक डा मोहन बिष्ट को दी जाए कि आप नदी से बचाने के लिए चिंतित हैं तटबंध के लिए चिंतित हैं वहीं कुछ लोग नदी को गांव में लाने के लिए अभियान चलाए हैं जिससे बिंदुखत्ता में नदी को आमंत्रित किया जाए! गौला नदी से पूरी रात चोरी हो रही है! गेटों से जमकर वाहन ओवरलोड ले जा रहे हैं! विधायक डा मोहन बिष्ट का फोन स्विच ऑफ मिला! टीम ने फिर निर्णय लिया कि हल्द्वानी डिविजन के वरिष्ठ अधिकारी को सूचित किया जाए!
टीम ने डीएफओ हल्द्वानी संदीप कुमार को फोन किया! डीएफओ इस सूचना पर चोकन्न हिसाब में! ईमानदार अधिकारी स्टाइल में बात करते दिखे! टीम को लगा डीएफओ संदीप कुमार ईमानदार अधिकारी हैं! डीएफओ ने आधा घंटा भर में फोर्स भेजकर टीम भेज दी और दूरगामी नयन की टीम के पास पहुंची तो दूरगामी नयन ने जो नजारा दिखाया तो माफिया गठजोड़, पुलिस गठजोड़ और न जाने कितने गठजोड़ सामने आने लगे वो भी तब जब विधायक गांव बचाने को जुटे हों! डीएफओ संदीप कुमार के निर्देश प्रभावी रूप ले सके और माफिया की कमर तोड़ने में दूरगामी नयन और डीएफओ की ईमानदारी रंग लाई और जेसीबी सहित गांव बहाने के जिम्मेदार सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान पहुंचाने वाले माफिया तंत्र की कमर तोड़ने का काम किया गया है ।
वन विभाग की टीम द्वारा जेसीबी को सीज करते हुए पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ की जा रही है, पता चला है की हिरासत में लेने के बाद एक आरोपित का स्वास्थ बिगड़ गया था, वन कर्मियों द्वारा उसका उपचार कर रिहा कर दिया।वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने कहा कि अवैध खनन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जेसीबी को हिरासत में लेकर चारों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है, क्षेत्र में लगातार अभियान जारी रहेगा, उल्लेखनीय है कि बिंदुखत्ता के तटवर्ती क्षेत्रों में पिछले कुछ समय से खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा है, खेतों में विशालकाय गड्ढे बनाए गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन के चलते क्षेत्र में अराजकता बनी हुई है, उन्होंने अतिशीघ्र अवैध खनन पर अंकुश लगाने की मांग की है।
More Stories
एक बिल्डर की ओर से केएमवीएन का गेट भी नहीं लगने दिया जा रहा!15 से अधिक पार्क को अवैध तरीकों से बेचा जा चुका है! कमिश्नर को मिली और भी कई खामियां! पढ़ें हाल ए भीमताल…
36 वाहनों के चालान!किए 11 वाहन सीज! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…
ओझा आप में! फरवरी में इस बार दिल्ली में चलेगी राजनीतिक लू! पढ़ें सम्पादक की अपनी बात…