Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

Breaking News: जल्द हो सकती है कुछ स्टोन क्रेसरों में छापेमारी,वन विभाग चोरी का आरबीएम लेने वाले क्रशर की जांच में जुटा, …

खबर शेयर करें -

लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता गौला गेट संजय नगर से लेकर इमली घाट तक हुए अवैध खनन के विशालकाय गढ्डों की नपाई अभी पूरी नहीं हो सकी है कि चर्चा तेज हो गई है कि बेहिसाब हुआ खनन तो वह आरबीएम कहां गया ?

एक रात में जब सैकड़ों वाहनों से आरबीएम ढोया गया तो वह किस क्रशर में गिरा ? लोग खुलकर एक स्थानीय क्रशर का नाम ले रहे हैं इसके अलावा कई अन्य क्रशर लालपुर तक के क्रशर जांच के दायरे में है!

अवैध खनन

लोगों ने बताया क्रशरों की भी जांच हो! लोग कहते हैं जितना गेट से माल जाता है उतना ही आरबीएम रोज अवैध खनन माफिया का भी आरबीएम क्रेशर में गया! घनमीटर नापने पर दूध का दूध हो जायेगा चोरी का आरबीएम किसने खरीदने की हिमाकत की हैं मोदी और धामी के कुशल शासन में ? धामी सरकार का सभी वन और खनन विभाग को आदेश है कि उत्तराखंड में अवैध खनन माफिया पनपने न पाए और जो माफिया हिमाकत करे चाहे नशे का कारोबारी हो या खनन माफिया हो!

यह भी पढ़ें 👉  *छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा...मूल में नशा...

सरकार के कड़े शब्दों के बावजूद अवैध खनन हुआ है और क्रशरों में माल गया! क्रशरों में नहीं गया तो किसने चोरी का आरबीएम खरीदा है ये मोदी और धामी सरकार में छिपाए नहीं छिपेगा! इधर डीएफओ हल्द्वानी संदीप कुमार ने कहा है सरकार के कड़े फैसले का पूरी तरह पालन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा जिसने भी खनन कारोबारी को माल बेचा और जिसने खरीदा दोनों अपराधी जेल जाने को लाइन में खड़े हो जाएं। उन्होंने कहा जल्द ही उस क्रशर तक विभाग पहुंचेगी जिसने चोरी का माल खरीदा है। वन विभाग की दबिश से अवैध खनन माफिया में हड़कंप मचा है! कुछ चोरों ने नए टैक्टर चोरी के लिए ही खरीदे थे कि एक महीने बाद घरों में खड़े हैं!

बताते चलें हिंदी साप्ताहिक *दूरगामी नयन* की टीम ने अब अवैध शराब बरामद वालों को सबक सिखाने की तैयारी जनचेतना के माध्यम से प्रारंभ की है लोग अवैध खनन के साथ ही नशे की तस्करी से भी बिंदुखत्ता गांव को मुक्त करवाना चाहते हैं!

यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट...

*दूरगामी नयन* की टीम ने जनचेतना अभियान शुरू किया था कि सबसे पहले गांव बहाने वाले लोगों पर *दूरगामी नयन* की नजर पड़ी और डीएफओ हल्द्वानी संदीप कुमार की ईमानदार पहल ने खनन माफिया की कमर तोड रखी है! रातों रात लखपति बनने का सपना सब देखते हैं लेकिन नशे और अवैध खनन माफिया ने यहां रातों रात करोड़ पति बनने की ठान रखी है!

खनन माफिया का माल किसने खरीदा ये घनमीटर नापने पर आसानी से मिलान होगा! पुराना कोई स्टॉक नहीं बचा था ? बचा था तो नपत में आ जायेगा रिकार्ड बताएगा ? कितना खरीदा कागज बोलेगा ? कितना बेचा कागज बोलेगा ? कितना बिन कागज लोकल माल बिका कांटे से हुए तोल सीसी कैमरे में क़ैद होगा ?

जांच पड़ताल तेजी से चल रही है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द डीएफओ हल्द्वानी संदीप कुमार उस क्रशर तक पहुंच जायेंगे जिसने चोरी का आरबीएम खरीदा है। जांच पड़ताल तेजी से अन्तिम चरण में बताई जा रही है। लालपुर में भी जांच रडार पर दिख रही है। उधम सिंह नगर प्रशासन भी डीएफओ हल्द्वानी संदीप कुमार की पहल से जागा है।

Ad
Ad
Ad
Ad