Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

प्रदेश का माणा गांव अब देश का पहला गांव

खबर शेयर करें -
देहरादून
उत्तराखंड में माणा को ‘अंतिम भारतीय गांव’ होने का खिताब प्राप्त था, लेकिन BRO की पहल से अब ये भारत का पहला गांव बन गया है. सीमा सड़क संगठन द्वारा सीमांत माणा गांव  के प्रवेश द्वार पर देश के अंतिम गांव के स्थान पर पहले गांव का साइन बोर्ड लगा दिया गया है. 21 अक्टूबर 2022 को माणा में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा माणा को भारत के अंतिम गांव के बजाय देश का पहला गांव कहे जाने पर मुहर लगाई थी. पीएम मोदी ने कहा था- “मेरे लिए तो बॉर्डर पर बसा हर गांव देश का पहला गांव है.”
पीएम मोदी ने कहा था, ‘‘अब तो उनके लिये भी सीमाओं पर बसा हर गांव देश का पहला गांव ही है. पहले जिन इलाकों को देश के सीमाओं का अंत मानकर नजर अंदाज किया जाता था. हमने वहां से देश की समृद्धि का आरंभ मानकर शुरू किया. लोग माणा आएं, यहां डिजिटल टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जा रहा है.” इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का दशक बता चुके हैं।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर...