भीमताल। एक अनुमान के अनुसार 10 लीटर प्रति मिनट की दर से कई सदियों से बर्बाद हो रहा है स्रोत का पानी!योजना के अभाव में पानी की बर्बादी-सूखे के वर्षों में भी सूखाग्रस्त क्षेत्रों के लिये उदाहरण रहा है जल स्रोत!
पूरे देश में जहां पानी के संरक्षण के लिये मुहिम छिड़ी हुई है वहीं भीमताल नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत नये सम्मलित भरतपूर क्षेत्र में एक पानी का स्रोत ऐसा है जो कि कभी भी नहीं सूखा। जिसका ठंडा निर्मल पानी क्षेत्र की पहचान है। पर योजना के अभाव में इससे एक मिनट में 10 लीटर निकलने वाला पानी बर्बाद हो रहा है और बिना प्रयोग के खाली बह रहा है।
भीमताल नगर के भीतर वार्ड संख्या 6 में जंगलों से घिरे वन के ठीक नीचे कई सदियों से पानी का स्रोत है। यह एक ऐसा स्रोत है जो कभी नहीं सूखा। पर योजना के अभाव में इसका पानी बिना प्रयोग के खाली बहता रहता है। हांलाकि इससे लगे क्षेत्र में पानी की किल्लत हमेशा बनी रहती है।
स्थानीय लोग बताते हैं कि स्रोत के पानी की महत्ता इतनी है कि आस पास निवास करने वाले लोग और बाहरी लोग जिन्होंने कोठी बनाई है पीने के लिये इस पानी का प्रयोग करते हैं। इतना ही नहीं गर्मियों में जहां नगर में गर्मी के चलते पानी गर्म होता है इस स्रोत का पानी का तापमान 6 डिग्री से लेकर 8 डिग्री तक ही रहता है।
इधर नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी का कहना है कई बार पानी की बर्बादी रोकने के लिये एवं वार्ड 6 भरतपुर, जून स्टेट पेयजल कनेक्शन विहीन परिवारों को पेयजल का लाभ देने के लिए नगर पंचायत, जल संस्थान, जल निगम एवं जिला प्रशासन से किसी भी मद, योजना में टैंक निर्माण प्रस्ताव रखने की ताकि पानी की बर्बादी को रोका जा सके किन्तु 3 सालों में अभी तक इसका लाभ नहीं मिल सका । बृजवासी ने आज पुनः मुख्य विकास अधिकारी से जल संरक्षण एवं वार्ड के जरूरत मंद आस-पास परिवारों को पेयजल लाभ देने हेतु टैंक निर्माण कराने की मांग रखी l
More Stories
भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट…
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद