
बरिंदर कुमार गोयल प्रदेश प्रभारी
और रोहित मेहरोलिया आप के सह प्रभारी बने ।
राष्ट्रीय महामंत्री संदीप पाठक ने पत्र जारी कर की अधिकारिक घोषणा ।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड प्रभार में फेरबदल करते हुए उत्तराखंड को नए प्रभारी और सह प्रभारी दिए हैं ।
अधिक जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने बताया की राष्ट्रीय महामंत्री संदीप पाठक ने एक पत्र जारी कर बरिंदर कुमार गोयल जो कि संगरूर जिले के लहर सीट से विधायक हैं और जिन्होंने पंजाब की पूर्व कांग्रेसी सीएम राजिंदर कौर भट्ठल और अकाली दल के पूर्व मंत्री गोविंद सिंह को हराकर लहर की सीट जीती है को उत्तराखंड की कमान सौपी है एवं रोहित मेहरोलिया जोकि त्रिलोकपुरी विधान सभा दिल्ली से विधायक हैं को सह प्रभारी बनाया गया है ।


आम आदमी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा एकाएक परिवर्तन से राजनीतिक गलियारों में माहौल गरमा गया है ।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)